
- बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में पहली बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है.
- कोलंबो में खेले गए निर्णायक तीसरे मैच में बांग्लादेश ने 21 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत हासिल की.
- श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने अंतिम ओवर में 22 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
Dasun Shanaka, Sri Lanka vs Bangladesh: बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रच दिया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब बांग्लादेशी टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला जो कि निर्णायक मुकाबला था. वह 16 जुलाई 2025 को कोलंबो में खेला गया. यहां बांग्लादेशी टीम 21 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. जिसके साथ ही उसका तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी हो गया है.
श्रीलंका की हार में भी चमके पूर्व कप्तान दासुन शनाका
बीते कल निर्णायक मुकाबले में जरुर श्रीलंकाई टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. मगर पूर्व कप्तान दासुन शनाका का प्रदर्शन सराहनीय रहा. उन्होंने विपक्षी टीम की तरफ से पारी का आखिरी ओवर डालने आए शोरफुल इस्लाम के खिलाफ तेजी से कुछ रन बटोरे. जिसके बदौलत श्रीलंकाई टीम 132 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाई.
A vital knock from Dasun Shanaka! An unbeaten 35* with a superb last-over cameo takes us to 132! #SLvBAN pic.twitter.com/A1neItgg7q
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 16, 2025
इस्लाम के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर महीष तीक्षणा ने सिंगल लेते हुए स्ट्राइक शनाका के हाथ में दिया. जिसके बाद उनका प्रचंड रूप देखने को मिला. उन्होंने पहले दूसरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से चौका लगाया. इसके बाद तीसरी गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का के लिए स्टेडियम के बाहर का रास्ता दिखाया.
वह यहीं नहीं रुके. चौथी गेंद को भी शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से स्कूप के जरिए चौका के लिए भेजा. शनाका के इस प्रचंड रूप को देख शोरफुल इस्लाम भी खौफ में आ गए. परिणाम स्वरूप अगली गेंद वाइड रही. मगर शनाका कहां रुकने वाले थे. उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया और डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से 102 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद बीट रही. इस तरह से श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इस ओवर में कुल 22 रन बटोरे.
बांग्लादेश को मिली जीत
बात करें आखिरी मैच के परिणाम के बारे में तो कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे बांग्लादेशी टीम ने 16.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. पारी का आगाज करते हुए तंजीद हसन ने 47 गेंद में 155.31 की स्ट्राइक रेट से 73 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कैप्टन लिटन दास ने 26 गेंद में 32, जबकि तौहीद हृदोय ने 25 गेंद में नाबाद 27 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: दुनिया में जो कोई सलामी जोड़ी नहीं कर पाई, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने वह कर दिखाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं