India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक बार फिर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला. पहले मैच में 7 विकेट लेकर 70 रन बनाने वाले 'प्लेयर ऑफ द मैच' जडेजा ने जारी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान पहुंचाया. भारतीय ऑलराउंडर ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का विकेट लेकर अपना खाता खेला.
पहली पारी में भारत के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे उस्मान ख्वाजा ने 81 रन बना लिए थे. जडेजा ने 46 ओवर की पांचवी गेंद पर ख्वाजा को केएल राहुल (KL Rahul Catch) के हाथों कैच कराया. राहुल ने एक हाथ से कैच लपकर बल्लेबाज को हैरान कर दिया. ख्वाजा इस विकेट से इतने निराश हुए कि कैच होते ही वो अपने घुटनों पर आ गए. भारतीय टीम ने 167 रन पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट हासिल कर जोरदार जश्न मनाया.
A much-needed breakthrough for #TeamIndia! @iamjadeja breaks a building partnership. Khawaja departs!💪🏽
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 17, 2023
Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/RfXFtd7roR
इसी के साथ रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए. इसी के साथ जडेजा ये उपलब्धि (Ravindra Jadeja Records) हासिल करने वाले 8वें भारतीय बन गए. उन्होंने 250वां विकेट अपने 62 टेस्ट और 117वीं पारी में हासिल किया. जडेजा के नाम 2593 टेस्ट रन भी हैं. वो खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 2500 से ज्यादा रन और 250 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे तेज ऑलराउंडर बन चुके हैं.
उनसे ऊपर सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम आते हैं, जिन्होंने 55 टेस्ट में 5200 रन और 383 विकेट हासिल किए थे. जडेजा अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) को भी पछाड़ चुके हैं, जिन्होंने 3807 रन और 362 विकेट लेने के लिए 68 टेस्ट की 88 परियों का सहारा लिया.
250 wickets and 2500 runs with the bat in test cricket for Ravindra Jadeja. What an impeccable player! @imjadeja #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/y8vganxeRb
— WhistlePodu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) February 17, 2023
मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच वो सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में वापसी करना चाह रहे हैं.
IND vs AUS 2nd Test Match: दिल्ली के अरूण जेटली स्टडियम के बाहर फैंस की उमड़ी ज़बरदस्त भीड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं