विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 26, 2018

इंडिया 'ए' और न्‍यूजीलैंड 'ए' के बीच चार दिवसीय टेस्‍ट मैच ड्रॉ समाप्‍त

Read Time: 3 mins
इंडिया 'ए' और न्‍यूजीलैंड 'ए' के बीच चार दिवसीय टेस्‍ट मैच ड्रॉ समाप्‍त
इंडिया 'ए' के लिए मयंक अग्रवाल ने मैच में 42 रन की पारी खेली
हेमिल्टन:

न्यूजीलैंड 'ए' और इंडिया 'ए' (India A vs New Zealand A) के बीच सेडन पार्क में खेला गया दूसरा अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच हार-जीत के फैसले के बिना ड्रॉ समाप्त हुआ. मैच के चौथे दिन इंडिया 'ए' ने स्‍टंप्‍स तक दो विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था और इसके साथ ही मैच ड्रॉ हो गया. मैच में इंडिया 'ए' ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड-ए को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. न्यूजीलैंड 'ए' ने विल यंग (123) की शतकीय पारी के दम पर सात विकेट गंवाते हुए अपनी पारी 303 रनों पर घोषित कर दी थी. इस पारी में यंग के अलावा, थियो वान वोएर्कोम (54) ने भी अहम योगदान दिया. इन दोनों बल्‍लेबाजों के अलावा न्यूजीलैंड 'ए' टीम का कोई अन्य बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया.

न्‍यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ ड्रॉ टेस्‍ट में पृथ्‍वी शॉ ने फिर दिखाई चमक, अर्धशतक जड़ा

इंडिया 'ए' के लिए इस पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए. इसके अलावा रजनीश गुरबानी ने दो विकेट चटकाए और नवदीप सैनी के हिस्‍से में एक कामयाबी आई. इसके बाद, इंडिया 'ए' ने अपनी पहली पारी में चौथे और आखिरी दिन स्टम्प्स तक दो विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया.इसके साथ ही मैच को ड्रॉ किए जाने की घोषणा कर दी गई.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन

इस पारी में इंडिया 'ए'  के लिए रविकुमार समर्थ (50) ने सबसे अधिक रन बनाए, वहीं अभिमन्यु ईश्वरन (47) और मयंक अग्रवाल (42) ने भी अहम योगदान दिया. इंडिया ए की पारी की शुरुआत अभिमन्‍यु ईश्‍वर के साथ मयंक अग्रवाल ने की थी. मयंक 57 गेंदों पर 42 रन (सात चौके) बनाने के बाद ब्‍लेयर टिकनर की गेंद पर ग्‍लेन फिलिप्‍स को कैच थमा बैठे. दूसरे विकेट के रूप में ईश्‍वरन आउट हुए उनहें रेंस ने फिलिप्‍स से कैच कराया. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राशिद खान का बड़बोलापन या चेतावनी? 'सुपर 8' में पहुंचते ही कर दी भविष्यवाणी
इंडिया 'ए' और न्‍यूजीलैंड 'ए' के बीच चार दिवसीय टेस्‍ट मैच ड्रॉ समाप्‍त
Indian fans Meet Shaheen Afridi acchi bowling nahi karni hai Rohit aur Virat ko apna dost samjho IND vs PAK Watch Video
Next Article
'अच्छी बॉलिंग नहीं करनी है, रोहित-विराट को अपना दोस्त समझो', जानें IND vs PAK मैच से पहले किसने कहा, VIDEO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;