विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2024

IND vs BAN: "मैं यह सोचकर नहीं...", अश्विन का शतकीय पारी और रिकॉर्ड गेंदबाज़ी पर बड़ा बयान, इस भारतीय दिग्गज को बताया प्रेरणा

Ravichandran Ashwin; IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट शुक्रवार 27 सितंबर से शुरू होगा

IND vs BAN: "मैं यह सोचकर नहीं...", अश्विन का शतकीय पारी और रिकॉर्ड गेंदबाज़ी पर बड़ा बयान, इस भारतीय दिग्गज को बताया प्रेरणा
Ravichandran Ashwin on IND Win vs BAN 1st Test

Ravichandran Ashwin on historic Performance vs BAN: अपनी फिरकी पर विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ों को नाचने वाले टीम इंडिया के जादूगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर साबित कर दिया की ना सिर्फ गेंद से बल्कि टीम को जरूरत पड़ी तो बल्ले से भी कहर बरपाने की काबिलियत रखते है. पहली पारी के शतक लगाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में गेंद से अपने परिचित अंदाज में छह विकेट झटक कर दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन बांग्लादेश पर भारत की 280 रन से बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई. बांग्लादेश के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखते हुए भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया अपनी प्रेरणा 

मैं वास्तव में इस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि इस टेस्ट मैच पर मेरा क्या प्रभाव पड़ा है. मुझे बहुत बड़ी भूमिका निभानी थी, मैं हरभजन की जगह आया था, मैं जूनियर क्रिकेट में उनके एक्शन को दोहराता था, वे मेरे लिए प्रेरणा थे. आईपीएल से आने के बाद लोगों को हमेशा संदेह होता था कि मैं रेड-बॉल में अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा या नहीं, बहुत से लोग आए और मेरी मदद की. एक समय यह मैदान कंक्रीट के ब्लॉकों से बना था और मेरा पहला अनुभव मैक बी स्टैंड से सचिन तेंदुलकर को देखना था. एक दिन मैं इस विशेष मैदान पर खेलना चाहता था. कुछ ऊर्जा मुझे इस मैदान की ओर खींचती है, मुझे नहीं पता कि यह कब तक चलेगा लेकिन मुझे यहां वापस आना अच्छा लगता है.

अश्विन ने बांग्लादेश खिलाफ शतक को लेकर कहा

मैं यह सोचकर नहीं जाना चाहता कि मुझे शतक बनाना है, मैं पांच विकेट लेना चाहता हूं. आपको एक गेंदबाज के रूप में इसे समझना है जबकि एक बल्लेबाज के रूप में यह आपके खेल पर भरोसा करने के बारे में है लेकिन इसे अलग-अलग हिस्सों में बांटने से यह आसान हो गया है. इस पिच पर गेंदबाजी की गति महत्वपूर्ण थी, मैं धीमी गति से गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था, यह एक ऐसी सतह है जहाँ धीमी गति से गेंदबाजी करने पर रिएक्शन होती है, लेकिन अगर आप बहुत धीमी गति से गेंदबाजी करते हैं, तो आपको बैकफुट से खेलने का समय मिलता है.

मैं दबाव को स्वीकार करता हूँ, मैं दबाव में रहना वास्तव में पसंद करता हूँ, जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूँ तो मैं गेंदबाज की तरह सोचता हूँ. अगर कोई गेंदबाज स्पेल के अंत में होता है, तो मैं उसे जाने देता हूँ नहीं तो मैं शॉट खेलता हूँ और दबाव को हटाता हूँ. यह मैंने समझ लिया क्योंकि गेंद तेज़ गति से आ रही थी. आम तौर पर यहाँ जब आप गेंद को मारते हैं तो यह तेज़ी से नहीं जाती है, लेकिन यह एक अलग पिच थी, ऐसा लगा जैसे 2010 के दशक में थी.

अश्विन ने जडेजा के साथ साझेदारी पर दिया ये बयान

टीएनपीएल खेलते समय मैंने जो तैयारी की थी, उससे मुझे मदद मिली. टीएनपीएल से पहले मेरा तैयारी शिविर अच्छा था और टीएनपीएल में भी मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा. इससे मुझे यहाँ मदद मिली. जडेजा के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा पर अश्विन ने कहा कि पिछले 4-5 सालों में प्रतिस्पर्धा रही होगी. आप इसे समझ या उम्र या बूढ़ा होना कह सकते हैं. इस बात की बहुत समझ है कि आपको किसी खास दिन किस तरह की गेंदबाजी करनी है. वह भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, शायद दुनिया के भी, वह एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. उन्होंने मेरी पारी के दौरान मेरी बहुत मदद की. उन्होंने मुझसे कहा, ऐसा लग रहा है कि तुम वाकई अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो, तुम्हें इस तरह से खेलना होगा जैसे तुम अपनी पहली 10 गेंदों का सामना कर रहे हो.

अश्विन ने अपने पिता के बारे में कहा

यह साझेदारी अनुभव और साथ में बहुत बल्लेबाजी करने से आती है. अपने पिता के बारे में अश्विन ने कहा कि उन्होंने अब एक कदम पीछे ले लिया है, वह मुझे घर से बाहर निकाल देते थे और खेलने के लिए कहते थे, अब वह मुझे घर पर गले लगाते हैं. मेरे लिए अब यह खेल का आनंद लेने के बारे में है, पिछले 5 सालों में मैं जिस कारण से खेलता हूं वह बदल गया है, मेरी पत्नी का मुझ पर काफी प्रभाव पड़ा है.

बांग्लादेश पाकिस्तान में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद भारत में आने पर बहुत उत्साहित था लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद उन्हें यहां पर हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश की टीम दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए 234 रन पर ऑल आउट हो गयी. अश्विन ने 88 रन देकर छह विकेट लिये. उन्हें रविंद्र जडेजा का शानदार साथ मिला जिन्होंने 58 रन देकर तीन विकेट चटाये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: