विज्ञापन

IPL 2025: 'धोनी को टीम से ऊपर चुनना नाइंसाफी है', पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज के बयान ने मचाई खलबली

Rashid Latif react on Dhoni: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

IPL 2025: 'धोनी को टीम से ऊपर चुनना नाइंसाफी है', पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज के बयान ने मचाई खलबली
Rashid Latif Big Statement on MS Dhoni:

Rashid Latif on Dhoni: आईपीएल (MS Dhoni in IPL) में खराब दौर से गुजर रहे महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने सलाह दी है कि उन्हें बहुत पहले ही खेलना छोड़ देना चाहिए था. 43 साल के धोनी ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के चार मैचों में नाबाद 30, 16, नाबाद 30 और नाबाद शून्य के मामूली स्कोर बनाये हैं। चेन्नई की टीम चार में से तीन मैच हारकर तालिका में सबसे नीचे नौंवें स्थान पर है. आईएएनएस के साथ खास बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि "धोनी को काफी पहले क्रिकेट छोड़ देना चाहिए थी,. एक विकेटकीपर बल्लेबाज होने के नाते उनका मानना है कि अब यह जिम्मेदारी किसी और को सौंप देनी चाहिए.

लतीफ ने आईएएनएस से बात करते हुए आगे कहा कहा, “उन्हें बहुत पहले ही छोड़ देना चाहिए था. एक विकेटकीपर की उम्र आमतौर पर 35 तक होती है, मैं खुद इसका उदाहरण हूं. अगर मैं टीवी पर हूं तो मैं एक परफॉर्मर हूं, और जब मैं ऊंचे स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर पाता तो मेरी इज्जत कम हो जाती है. भले ही आपने 15 साल तक शानदार खेल दिखाया हो, लेकिन नई पीढ़ी इससे प्रभावित नहीं होगी. ”(Advice from Pakistan former cricketer on MS Dhoni's IPL retirement)

Latest and Breaking News on NDTV

लतीफ ने आगे कहा कि "चेन्नई का धोनी को टीम से ऊपर चुनना ‘क्रिकेट के खेल के साथ नाइंसाफी' है. उन्होंने कहा, “2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने से टीम को फायदा नहीं हुआ था, तब समझ जाना चाहिए था. अगर आप एक खिलाड़ी को टीम से ऊपर चुनते हैं तो यह खेल के साथ नाइंसाफी है, यही वजह है कि उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. मैंने 2-3 मैच देखे, भीड़ बहुत शोर मचाती है, लेकिन सीएसके को अभी पॉइंट्स की जरूरत है. वे टेबल में सबसे नीचे हैं और अगर इसका कारण सिर्फ एक या दो खिलाड़ी हैं, तो आपको समय की जरूरत को समझना चाहिए.”

आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नहीं खेलने के बारे में राशिद लतीफ ने कहा, "जाहिर है, हम भी इसे (IPL में खेलना) मिस करते हैं, अगर हम भी खेलते तो इससे दिलचस्पी और व्यवसाय बढ़ता. अगर हमारे खिलाड़ी खेल रहे होते तो कोई न कोई प्रसारणकर्ता इसे यहां जरूर दिखाता."

(श्रीकांत के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: