
कर्नाटक ने यहां जम्मू में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन के क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन वीरवार को अपनी पहली पारी में मेजबान जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 14 रन बनााए हैं. खराब रोशनी के कारण खेल काफी देरी से शुरू हुआ. टॉस में भी देरी हुई. कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कर्नाटक के लिए रविकुमार समर्थ ने पांच और देवदत्त पल्लीकल ने दो रन बनाए. स्टंप्स के समय कप्तान करुण नायर चार और कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ खाता खोले बिना नाबाद लौटे. जम्मू कश्मीर के लिए आकुब नबी और मुजतबा यूसुफ ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं.
READ A summary of all the action from Day 1 of the quarterfinal of the @paytm #RanjiTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 20, 2020
LINK https://t.co/m1HdEUqPqi pic.twitter.com/zOJBjP4E5Z
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप
मजूमदार व शहबाज ने बंगाल को संभाला
कटक। अनुस्तूप मजूमदार (नाबाद 136) और शहबाज अहमद (नाबाद 82) ने सातवें विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी कर यहां डीआरईएमएस ग्राउंड पर खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल के पहले दिन शुक्रवार को बंगाल को मेजबान ओडिशा के खिलाफ पहली पारी में सस्ते में सिमटने से बचा लिया. इन दोनों के बीच यह साझेदारी तब आई जब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने छह विकेट सिर्फ 141 रनों पर ही खो दिए थे. यहां से इन दोनों ने ओडिशा के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और बंगाल ने पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 308 रनों के साथ किया. मजूमदार ने अभी तक अपनी पारी में 194 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके लगाए हैं. शहबाज ने 154 गेंदें खेलीं हैं और 13 चौके मारे हैं. इससे पहले, ओडिशा ने बंगाल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (7), कौशिक घोष (9), अभिषेक रमन (1), अर्नब नंदी (24) और मनोज तिवारी (4) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए. पहले दिन के खेले की समाप्ति पर बंगाल ने 6 विकेट पर 308 रन बना लिए थे. ओडिशा के लिए सूर्यकांत प्रधान और कंवर सिंह चौहान ने दो-दो विकेट लिए हैं. बंसत मोहंती, देबब्रता प्रधान के हिस्से एक-एक विकेट आया.
11,000 (and counting) First Class runs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 20, 2020
19th Ranji Trophy ton
Leading from the front
Watch highlights of Gujarat skipper Parthiv Patel's unbeaten hundred against Goa on Day 1 of the @paytm #RanjiTrophy quarterfinal.
Video https://t.co/y0xmQG8UTa#GUJvGOA pic.twitter.com/JxchB8lr5V
यह भी पढ़ें: इस वजह से आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों ने बॉस सौरव गांगुली के नए आइडिया को किया खारिज
सौराष्ट्र के तीन बल्लेबाजों के अर्द्धशतक
गोले (आंध्र प्रदेश)। सौराष्ट्र ने अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में आंध्र के खिलाफ दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 226 रन बनाए. स्टंप्स के समय चिराग जानी 128 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाकर लौटे. उनके अलावा शेल्डन जैक्सन ने 71 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 50, विश्वराज जडेजा ने 179 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 73 और किशन परमार ने 35 रन बनाए. आंध्र की ओर से यारा पृथ्वीराज ने तीन, केवी शशिकांत ने दो और सी स्टीफन ने एक विकेट हासिल किया है.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.