विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2015

रणजी ट्रॉफी : नरवाल और गंभीर की उम्दा पारी, राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में संभली दिल्ली

रणजी ट्रॉफी : नरवाल और गंभीर की उम्दा पारी, राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में संभली दिल्ली
गौतम गंभीर (फाइल फोटो)
जयपुर: सुमित नरवाल के नाबाद 106 रन और कप्तान गौतम गंभीर की 93 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में नौ विकेट पर 437 रन बनाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में राजस्थान को 336 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। राजस्थान के लिए नत्थू सिंह ने 31.5 ओवर में 87 रन देकर सात विकेट लिए, जबकि पुनीत यादव को दो विकेट मिले।

राजस्थान ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं। अब उसे आखिरी दिन 316 रन बनाने हैं, जबकि उसके नौ विकेट बाकी हैं। विनीत सक्सेना 11 और अंकित लांबा आठ रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले पहली पारी में 102 रन से पिछड़ी दिल्ली टीम ने दूसरी पारी शुक्रवार के स्कोर एक विकेट पर 176 रन से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 437 के स्कोर पर घोषित की। पहली पारी की नाकामी का गम भुलाते हुए कप्तान गंभीर ने 175 गेंद में 93 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे। वह हालांकि शतक से सात रन से चूक गए और नत्थू सिंह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

इससे पहले उन्मुक्त चंद ने 147 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए थे। नरवाल ने आक्रामक पारी खेलते हुए सिर्फ 94 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के जड़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणजी ट्रॉफी, राजस्थान बनाम दिल्ली, गौतम गंभीर, सुमित नरवाल, क्रिकेट, Ranji Trophy, Rajasthan Vs Delhi, Gautam Gambhir, Cricket, Sumit Narwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com