फैफ डु प्लेसी ने विश्व कप में खेलने का विकल्प रखा बरकरार, अब इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे स्टार बल्लेबाज

डुप्लेसी ने लीग की शुरुआत से पहले कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में टी20 विश्व कप के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा, ‘मैं खुद को एक आखिरी मौका देना चाहूंगा. यह पहले चोट से वापसी कर क्रिकेट खेलने के बारे में है.’

फैफ डु प्लेसी ने विश्व कप में खेलने का विकल्प रखा बरकरार, अब इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे स्टार बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फैफ डु प्लेसी

केपटाउन:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फैफ डु प्लेसी 'एसए20' के आगामी सत्र में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे तो उनकी कोशिश इस साल जून में हने वाले T-20 World Cup में एक बार फिर राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने की होगी. इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी करने वाले डुप्लेसी एसए20 में चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी की अगुवाई करते हैं. 

भारत को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी दो टेस्ट से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024: रियान पराग ने दिखाया गुस्सा, रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने


डुप्लेसी ने लीग की शुरुआत से पहले कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन में टी20 विश्व कप के बारे में पूछे जाने पर सोमवार को कहा, ‘मैं खुद को एक आखिरी मौका देना चाहूंगा. यह पहले चोट से वापसी कर क्रिकेट खेलने के बारे में है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘जाहिर है मेरे लिए अभी यह टूर्नामेंट सबसे महत्वपूर्ण चीज है. मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं. मेरे लिये यह खेल में बने रहने का शानदार समय है. हमारे लिए खेल में अभी भी शामिल रहने का बेहतरीन समय है. इसके बाद हम देखेंगे कि आगे क्या होता है.'