मोहम्मद कैफ ने जादुई स्पैल डालने के बाद नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 45 रन बनाये जिससे बंगाल की टीम शनिवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन मेजबान उत्तर प्रदेश पर पहली पारी के आधार से 128 रन की बढ़त बनाने में सफल रही. बंगाल ने ग्रीन पार्क की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सुबह पांच विकेट पर 95 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 41 रन देकर आठ विकेट झटके. पहली पारी में 60 रन पर सिमटने वाली उत्तर प्रदेश की टीम ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 46 रन बना लिये थे. समर्थ सिंह 21 और आर्यन जुयाल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश 82 रन से पीछे है जिससे तीसरा दिन दिलचस्प होने की उम्मीद है. बंगाल ने सुबह तीन विकेट 15 रन में ही गंवा दिये. लेकिन कैफ ने 79 गेंद खेलकर नाबाद 45 रन बनाये और शीर्ष स्कोरर रहे. पुछल्ले बल्लेबाज कैफ और सूरज सिंधू जायसवाल (20 रन) ने नौवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े और बंगाल को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. कैफ ने पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के जड़े. सूरज के आउट होने के बाद कैफ ने इशान पोरेल (10) के साथ अंतिम विकेट के लिए 26 अहम रन जोड़े.
यह भी पढ़ें:
मुंबई के बॉलरों का दमदार प्रदर्शन
वहीं ग्रुप के एक अन्य मैच में 41 बार की चैम्पियन मुंबई ने आंध्र के खिलाफ दबदबा बनाया. पहली पारी में 395 रन का स्कोर बनाने के बाद मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और स्टंप तक आंध्र के 98 रन पर तीन विकेट झटक लिये. इससे आंध्र की टीम 297 रन से पिछड़ रही है. मुंबई ने निचले क्रम के बल्लेबाज तनुष कोटियान और मोहित अवस्थी की बदौलत छह विकेट पर 281 रन के स्कोर से उबरते हुए पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाया. कोटियान ने 54 रन और अवस्थी ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
Century for @mayankcricket
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 13, 2024
A splendid innings so far @IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #GUJvKAR
Follow the match ▶️ https://t.co/Hguuh0FbPQ pic.twitter.com/b6qo0qduL4
छत्तीसगढ़ की बिहार पर बढ़त
पटना: छत्तीसगढ़ ने स्टंप तक एक विकेट पर 211 रन बनाकर बिहार पर 103 रन की बढ़त बना ली. ऋषभ तिवारी 98 और आशुतोष सिंह 81 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बिहार की टीम पहले दिन पहली पारी में 108 रन पर सिमट गयी थी. गुवाहाटी में केरल ने सचिन बेबी (131) के शतक तथा रोहन कुन्नुमल (83), कृष्णा प्रसाद (80) और रोहन प्रेम (50) के अर्धशतकों से पहली पारी 419 रन पर समाप्त की. इसके बाद उसने स्टंप तक असम के 14 रन तक दो विकेट झटक लिये.
.@BhuviOfficial on fire
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 12, 2024
A five-wicket haul and he's taken all 5⃣ Bengal wickets to fall so far. What a splendid spell @IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #UPvBEN
Follow the match ▶️ https://t.co/yRqgNJxmLY pic.twitter.com/Dqu0OgJMk0
बड़ौदा के खिलाफ पुडुचेरी सस्ते में सिमटी
वडोदरा: बायें हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट के पांच विकेट से बड़ौदा ने शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन पुडुचेरी को पहली पारी में 155 रन पर समेट दिया. भट्ट ने पुडुचेरी के शीर्ष और निचले बल्लेबाजी क्रम को झकझोरा, उन्होंने 22.5 ओवर में 49 रन देकर पांच विकेट चटकाये. महेश पिथिया और निनाद राथवा ने क्रमश: तीन और दो विकेट हासिल किये, जिससे पुडुचेरी की पहली पारी 59.5 ओवर में सिमट गयी. आकाश कारगावे 45 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. बड़ौदा ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह जूझती नजर आयी और स्टंप तक उसने 46 ओवर में 128 रन तक सात विकेट खो दिये थे. बड़ौदा की टीम ने इस तरह 191 रन की कुल बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में उसके तीन विकेट बाकी हैं. अभी दो दिन का खेल बचा है तो मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है. अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर सागर उदेशी फिर पुडुचेरी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने 52 रन देकर चार विकेट झटके उन्होंने बड़ौदा की पहली पारी में भी सात विकेट अपने नमा किये थे. स्टंप तक निनाद राथवा 27 और महेश पिथिया पांच रन बनाकर खेल रहे थे.
सुभ्रांशु सेनापति का नाबाद दोहरा शतक
इंदौर: ग्रुप डी के एक अन्य मैच में सुभ्रांशु सेनापति 483 गेंद में 277 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हैं, जिससे ओडिशा ने दूसरे दिन स्टंप तक 169 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 493 रन बना लिए. सेनापति ने शनिवार को 87 रन से पारी शुरू की और इसमें 190 रन जोड़े. उनकी पारी में 19 चौके और 11 छक्के जड़े हैं. हर्षित राठौड़ 60 रन बनाकर उनके साथ डटे हैं.
हिमाचल ने महत्वपूर्ण बढ़त ली
जम्मू: खराब रोशनी के कारण दिल्ली और जम्मू कश्मीर के मैच के दूसरे दिन का खेल भी नहीं हो सका. धर्मशाला में उत्तराखंड के पहली पारी में 238 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने सुमित वर्मा के 95 रन से 271 रन बनाकर पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की स्टंप तक उत्तराखंड ने आठ ओवर में एक विकेट गंवाकर 28 रन बना लिये थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं