Ramiz Raja Statement On India Defeat: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली व्हाइट वॉश के बाद टीम इंडिया की चारो तरफ आलोचना हो रही है. लोग रोहित एंड कंपनी के ऊपर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने ब्लू टीम की ज्यादा निंदा तो नहीं की है, लेकिन इस हार को जरुर झकझोर देने वाला करार दिया है.
62 वर्षीय राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ''देखें एक ऐसी टीम जो स्पिन खेलने के हिसाब से और स्पिन बॉलिंग करने के हिसाब से शायद आप दुनिया की टॉप क्रिकेट में देखें तो ये आखिरी के नंबरों पर आते हैं. जब अहम खेलते थे तो न्यूजीलैंड की टीम स्पिन को नहीं खेल पाती थी. मगर उन्होंने बड़े पैमाने पर बदलाव किया है.''
यही नहीं उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ''भारत जैसी टीम जो अपने घरेलू जमीं पर किसी को खड़ा नहीं होने देती है. वो वहां बहुत बड़ी परफॉर्मेंस कर गए हैं. भारत के लिए यह बेहद ही सोचनीय है. उनके लिए यह आत्मबल गिरा देना वाला है.''
राजा की तरफ से कही गई ये बातें कुछ हद तक सही भी नजर आती हैं. न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू जमीं पर शिकस्त खाने के बाद जरुर भारतीय खिलाड़ियों का आत्मबल गिरा होगा और इससे जल्द उबरना आसान नहीं होगा.
इसके अलावा सेना देशों की तरफ से मिली यह शिकस्त और भी सोचनीय है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि साऊथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सहजता से नहीं खेल पाते हैं.
हालांकि, इस बार न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए टीम इंडिया को शिकस्त दे दी है. भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत मिली है. सीरीज के दौरान वह भारतीय खिलाड़ियों से हर क्षेत्र में आगे नजर आए.
यह भी पढ़ें- हो गया खुलासा, टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंचने से चुकी, तो 4 सीनियर खिलाड़ियों को किया जाएगा बाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं