
Ramiz Raja Made Fun Of Babar Azam: मौजूदा समय में बाबर आजम के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. मैदान में वह रन बनाने की कोशिश तो कर रहे हैं. मगर उनका बल्ला और नसीब साथ नहीं दे रहा है. लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बीच उन्हें काफी आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भी मजाक-मजाक में उनका हंसी उड़ाया है.
दरअसल, मौजूदा समय में बाबर आजम पीएसएल 2025 में शिरकत कर रहे हैं. टूर्नामेंट का नौवां मुकाबला पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तांस के बीच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस के दौरान पूर्व क्रिकेटर ने उनसे सवाल किया, 'बाबर आपने क्या निर्णय लिया? आप टॉस जीते हैं.'
Nation's favorite son - Babar Azam
— Ibrahim (@Ibrahim___56) April 19, 2025
pic.twitter.com/jZTkFU9Rea
रमीज राजा के इस सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा, 'रमीज भाई हम पहले बैटिंग करेंगे.' इसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने दूसरा सवाल पूछा, 'बैटिंग करेंगे और और बैटिंग अच्छी करेंगे?' रमीज के इस सवाल को सुन बाबर आजम के पास कोई जवाब नहीं था. वह केवल उनके सामने हंस ही पाए.'
बता दें पिछले मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी की टीम को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ 120 रनों के बड़े अंतर से जीत तो नसीब हुई. मगर उनका प्रदर्शन जस का तस रहा.
टॉस जीतकर पेशावर की तरफ से पारी का आगाज करने मैदान में आए बाबर आजम से फैंस को काफी उम्मीदें थी. मगर वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए.
अपनी टीम के लिए उन्होंने कुल पांच गेंदों का सामना किया. इस बीच 40.00 की स्ट्राइक रेट से केवल दो रन ही बना पाए. उन्हें विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली ने एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें- 'जब सामने MSD...', दूसरे 'एल-क्लासिको' से पूर्व रोहित शर्मा ने धोनी को लेकर कही झकझोर देनी वाली बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं