विज्ञापन
This Article is From May 18, 2012

आईपीएल अध्यक्ष शुक्ला ने खुद को छेड़छाड़ के मामले से अलग किया

नई दिल्ली: आईपीएल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाड़ी ल्यूक पॉमर्सबैच पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों से खुद को अलग-थलग कर लिया। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह एक खिलाड़ी के व्यक्तिगत स्तर पर बदसलूकी का मामला है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘आईपीएल चार और पांच में आधिकारिक पार्टियां नहीं हो रही हैं। यह मामला आईपीएल की पार्टी का नहीं है। यह एक खिलाड़ी के व्यक्तिगत स्तर पर बदतमीजी करने का मामला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब आईपीएल पार्टियां नहीं होतीं। यदि कोई खिलाड़ी होटल के भीतर इस तरह का कुछ करता है तो आईपीएल का उससे कोई सरोकार नहीं है।’’ यह पूछने पर कि खिलाड़ी के गिरफ्तार होने के बाद आईपीएल और क्रिकेट बोर्ड क्या करेंगे, शुक्ला ने कहा ,‘‘ पुलिस को इससे निपटने दीजिये। यह पुलिस केस है और हम पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL Cricketer In Controversy, आईपीएल का क्रिकेटर विवाद में, IPL Brawl, IPL Players Misbehave, आईपीएल खिलाड़ी का बुरा व्यवहार, Luke Pomersbach, ल्यूक पॉमर्सबैच, Rajiv Shukla, राजीव शुक्ला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com