विज्ञापन

CSK vs RCB: रजत पाटिदार का IPL में धमाका, रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

Rajat Patidar record in IPL 2025:  सीएसके की टीम 197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. इस मैच में रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

CSK vs RCB: रजत पाटिदार का IPL में धमाका, रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
Rajat Patidar vs Rohit Sharma, IPL

Rajat Patidar record in IPL:  आईपीएल 2025 के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs RCB, IPL 2025) को 50 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज ही. 2008 के बाद पहली बार आरसीबी को चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ जीत मिली है. इस जीत में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने (Rajat Patidar) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 32 गेंद पर 51 रन बनाने में सफल रहे. पाटीदार ने अपनी 51 रन की कप्तानी पारी में 4 चौके और तीन छक्के लगाने में सफल रही. उनकी इस पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए. हालांकि फिल साल्ट ने 32 रन जरूर बनाए लेकिन बीच के ओवर में पाटीदार की धुआंधार पारी ने टीम के स्कोर को 196 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी. पाटीदार ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

रजत पाटीदार आईपीएल के इतिहास में पहले 26 पारियों के बाद  सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर पाटीरदार ने तिलक वर्मा, सुरेश रैना, मुरली विजय, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बड़े बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रजत पाटीदार आईपीएल के पहलरे 26 पारियों के बाद अबतक कुल 58 छक्के लगा चुके हैं. इस ममले में दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा हैं, वर्मा ने अपने पहले 26 पारियों के बाद आईपीएल में 40 छक्के लगाने में सफल रहे थे. वहीं, सुरेश रैना ने 38 छक्के लगाए थे. बात करें रोहित शर्मा की तो रोहित ने अपने आईपीएल करियर का 26 पारियों के बाद कुल 36 छक्के लगाने में सफल रेह थे. 

26 पारियों के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Most IPL Sixes after 26 innings by Indians)

58*- रजत पाटीदार
40-तिलक वर्मा
38-सुरेश रैना
37-मुरली विजय
37 - साई सुदर्शन
37- यूसुफ़ पठान
36- नितीश राणा
36 - रोहित शर्मा
35- जितेश शर्मा

इसके अलावा रजत पाटीदार चेपॉक में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दूसरे आरसीबी कप्तान हैं. ऐसा कर पाटीदार ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है. साल 2013 के आईपीएल में चेपॉक में कोहली ने सीएसके के खिलाफ 58 रन का पारी खेली थी. वहीं, ,अब 2025 में आरसीबी कप्तान पाटीदार ने चेपॉक में 51 रन की पारी खेली है. (RCB Captain to score fifty at Chepauk). 

दूसरी ओर मैच की बात करें तो सीएसके की टीम 197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 20ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. सीएसको को इस मैच में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: