विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2022

बटलर को पेस पसंद है, इन 2 ओवरों ने बिगाड़ दिया मुंबई इंडियंस के खेल

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आईपीएल में जलवा  रहा है. आईपीएल में बटलर (Jos Buttler) का ये तीसरा शतक था. पिछले ही सीजन में भी उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी. देखिए अभी तक इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल में बनाए गए शतक

बटलर को पेस पसंद है, इन 2 ओवरों ने बिगाड़ दिया मुंबई इंडियंस के खेल
मुंबई को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला
नई दिल्ली:

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RRvsMI) के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने शतक ठोककर दिखा दिया है कि क्यों इस बार राज्थान की टीम को आईपीएल (IPL 2022) जीतने की सबसे प्रबल दावेदार टीम कहा जा रहा है. जोस बटलर ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने 65 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से यह ऐतिहासिक पारी खेली. 

यह पढ़ें- GT vs DC:अक्षर पटेल बड़े रिकॉर्ड की कगार पर, बनेंगे आईपीएल इतिहास के केवल तीसरे खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का आईपीएल में जलवा  रहा है. आईपीएल में बटलर (Jos Buttler) का ये तीसरा शतक था. पिछले ही सीजन में भी उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी. देखिए अभी तक इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल में बनाए गए शतक

आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा शतक:

  1. पीटरसन 103* बनाम डेक्कन 2012
  2. स्टोक्स 103* वी जीएल 2017
  3. बेयरस्टो 114 बनाम आरसीबी 2019
  4. स्टोक्स 107* बनाम एमआई 2020
  5. बटलर 124 बनाम एसआरएच 2021
  6. बटलर 100* बनाम एमआई 2022

कुल मिलाकर मुंबई के लिए किरेन पोलार्ड और बेसिल थंपी के दो ओवर ऐसे रहे जिन्होंने मैच में राजस्थान रॉयल्स को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया. 

यह भी पढ़ें- जोस बटलर के तूफान में बहे MI के गेंदबाज, 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से ठोका शतक, देखिए VIDEO

बेसिल थंपी (Basil Thampi) का चौथा ओवर
राजस्थान की पारी के चौथे ओवर में मुंबई के लिए बासिल थंपी गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया लेकिन उसके बाद उस ओवर में तीन छक्के और 2 चौके  लगाए. उस ओवर में बटलर ने 26 रन बटोरे. 3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 27 रन था और चार ओवर के बाद 43 हो गया.  यहां ने राजस्थान की  पारी ने एक ऐसी स्पीड पकड़ी कि फिर तो रुकने का नाम ही नहीं लिया. 

किरेन पोलार्ड का 17 वां ओवर
इस समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम बटलर के शतक का इंतजार कर रही है लेकिन दूसरे छौर पर खड़े शिमरेन हैटमायर ने पोलार्ड (Kieron Pollard) पर कोई रहम नहीं किया. पोलार्ड का सारा अनुभव बेकार हो गया इस ओवर में राजस्थान रायल्स ने 26 रन लूटे. इस ओवर की  स्कोरलाइन देखें- 6 6 4 4 Wd L4 1. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: "शुरुआत में विकेट..." यशस्वी जायसवाल ने अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान
बटलर को पेस पसंद है, इन 2 ओवरों ने बिगाड़ दिया मुंबई इंडियंस के खेल
Champion's Trophy 2025 ICC delegation going to discuss tentative schedule with PCB
Next Article
ICC Champion's Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आ गई बड़ी अपडेट, इस काम के लिए अब ICC की टीम जाएगी पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com