मुंबई और राज्सथान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. जो बटलर के सामने ये फैसला गलत साबित होता दिखाई देने लगा जब बटलर ने अपना बल्ला घुमाना शुरू किया. जोस बटलर ने मुंबई के खिलाफ 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से ठोका शतक दिया है. बासिल थंपी के एक ओवर ने तो पूरे मैच की कहानी ही पलट के रख दी. इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद मजबूत दिखाई दे रही है.
Temperature in Mumbai: 31°C
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2022
The reason: pic.twitter.com/Hv7UQMRWgL
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 33 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. यह उनके आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक है. ऐसा लगता है मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें रन बनाना अच्छा लगता है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी पिछली पांच पारियों को देखें तो ऐसा लगता है उनको मुंबई के गेंदबाजों से कुछ खास ही प्यार है.
Jos Buttler vs Thampi #IPL2022 #RRvsMI pic.twitter.com/vMoUgTEOfc
— Amanpreet Singh (@AmanPreet0207) April 2, 2022
मुंबई के खिलाफ बटलर की पिछली पांच पारियां
94*(53) 89(43) 70(44) 41(32) 100*(66)
बासिल थंपी पारी का चौथा ओवर लेकर आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया लेकिन उसके बाद उस ओवर में तीन छक्के और 2 चौके लगाए. उस ओवर में बटलर ने 26 रन बटोरे. 3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 27 रन था और चार ओवर के बाद 43 हो गया.
चौथे ओवर की स्कोर लाइन कुछ इस प्रकार थी
0 4 6 6 4 6
वैसे आपको बता देंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले ही जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस बार बड़ी दावेदार मानी जा रही है. मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ जोस बटलर के इस तरह के प्रदर्शन के बाद इस बात पर यकीन करना अब मुश्किल भी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं