विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2013

दोषी पाए गए तो कुंद्रा को निलंबित किया जाएगा : राजस्थान रॉयल्स

दोषी पाए गए तो कुंद्रा को निलंबित किया जाएगा : राजस्थान रॉयल्स
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के प्रबंधन ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोपी टीम के सह मालिक राज कुंद्रा से दूरी बनाते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी के संचालन में उनकी कोई भूमिका नहीं है और अगर वह दोषी पाया गया तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा।

सट्टेबाजी में कुंद्रा की संलिप्तता से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कहा कि यदि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन किया होगा कि उनके शेयरों को जब्त कर लिया जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन रंजीत बड़ठाकुर और सीईओ रघु अय्यर ने बयान में कहा, ‘फ्रेंचाइजी के रूप में हमने हमेशा स्पष्ट रुख रखा कि खिलाड़ियों, प्रबंधन और मालिकों पर समान नियम लागू होते हैं। हमारे खिलाड़ियों के स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के संदर्भ में भी हमारी कार्रवाई में एकरूपता थी।’

बयान के अनुसार, ‘राज कुंद्रा 11.7 प्रतिशत के अल्पसंख्यक शेयर धारक हैं और फ्रेंचाइजी के संचालन में उनकी कोई भूमिका नहीं है। हमारा विश्वास है कि राज कुंद्रा कानून के मुताबिक चलने वाले नागरिक हैं और कानून के विपरीत कोई काम नहीं करेंगे।’

बयान में कहा गया, ‘हालांकि अगर वह दोषी पाए जाते हैं या उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन किया होगा तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा और उसके शेयर भी जब्त कर लिए जाएंगे। यह संचालन की कड़ी प्रक्रिया है जिसपर राजस्थान रॉयल्स के सभी शेयरधारक सहमत हैं और यह हमारी शून्य सहिष्णुता की नीति के मुताबिक है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज कुंद्रा, राजस्थान रॉयल्स, सट्टेबाजी, स्पॉट फिक्सिंग, Raj Kundra, Minority Stakeholder, Rajasthan Royals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com