विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2012

'दीवार' में दरार, अनचाहे रिकॉर्ड की ओर द्रविड़

सिडनी: भारतीय बल्लेबाजी क्रम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ अब तक टेस्ट मैचों में 52 बार बोल्ड हुए हैं। बीती नौ पारियों में भारत की यह दीवार काफी कमजोर हुई है क्योंकि द्रविड़ इस दौरान छह बार बोल्ड किए गए हैं।

अपनी शानदार तकनीक के लिए विख्यात द्रविड़ धीरे-धीरे एलन बॉर्डर के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 53 बार बोल्ड होने के रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके हैं।

द्रविड़ को सिडनी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को बेन हिल्फेनहास ने 29 रन के निजी योग पर बोल्ड किया।

द्रविड़ को इस रिकॉर्ड पर तनिक भी गर्व नहीं होगा लेकिन यह सच है कि सबसे अधिक बार बोल्ड होने वाले टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

इस सूची में सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं। सचिन अपने टेस्ट करियर में अब तक 48 बार बोल्ड हुए हैं। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (45) इस सूची में चौथे क्रम पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीवार, रिकॉर्ड, राहुल द्रविड़, Rahul Dravid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com