विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2012

उम्मीद है कि सचिन जिम्मेदारी उठाना जारी रखेंगे : द्रविड़

उम्मीद है कि सचिन जिम्मेदारी उठाना जारी रखेंगे : द्रविड़
बेंगलुरु: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि उनकी और वीवीएस लक्ष्मण की अनुपस्थिति में सचिन तेंदुलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 अगस्त से हैदराबाद में शुरू होने वाली शृंखला में टीम की जिम्मेदारी उठाना जारी रखेंगे।

द्रविड़ ने एक समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘सचिन पर काफी जिम्मेदारियां हैं और वह सोलह साल की उम्र से जिम्मेदारी उठा रहे हैं। उम्मीद है कि वह (भारत-न्यूजीलैंड शृंखला में भी) ऐसा करना जारी रखेंगे।’’ लक्ष्मण के संन्यास लेने के बारे में द्रविड़ ने कहा कि हैदराबाद का कलात्मक बल्लेबाज भारत के महान क्रिकेटरों में से एक है और उनके साथ खेलना सम्मान जैसा था।

उन्होंने कहा, ‘‘लक्ष्मण का मतलब भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ है। केवल मैदान पर उनके प्रदर्शन के कारण ही नहीं बल्कि वह जिस तरह के इंसान हैं उसे देखकर भी।’’ द्रविड़ ने कहा, ‘‘लक्ष्मण को अपने विचारों के लिए जाना जाता है। जिस तरह से वह खुद को आगे ले गए, जिस तरह से उन्होंने तैयारी की और अभ्यास किया। मैं समझता हूं कि हमारे साथ टीम में जितने युवा खिलाड़ी थे उनके लिए वह प्रेरणास्रोत थे। मुझे पूरा विश्वास है कि उन्होंने लक्ष्मण को काफी खेलते हुए देखा होगा और उन्होंने लक्ष्मण से काफी कुछ सीखा होगा। उम्मीद है कि इनमें से कोई लक्ष्मण के पदचिह्नों पर चलेगा।’’

बेंगलुरु से उत्तर पूर्व के लोगों के पलायन के बारे में द्रविड़ ने कहा कि बेंगलुरु दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक है और वह इस मसले पर अधिक नहीं कहना चाहते हैं क्योंकि शहर पुलिस आयुक्त और संबंधित व्यक्ति भी कह रहे हैं कि यह शहर सुरक्षित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rahul Dravid, Sachin Tendulkar, India New Zealand Series, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, भारत न्यूजीलैंड शृंखला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com