विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

राहुल द्रविड़ ने यह सम्‍मान लेने से किया इनकार, कहा-खुद मेहनत की बदौलत हासिल करूंगा

राहुल द्रविड़ ने यह सम्‍मान लेने से किया इनकार, कहा-खुद मेहनत की बदौलत हासिल करूंगा
द्रविड ने कहा कि वह रिसर्च करके डॉक्टरेट हासिल करेंगे.
बेंगलुरु: एक तरफ बड़ी-बड़ी हस्तियों को जहां विभिन्‍न सम्‍मानों से नवाजा जाता है और वे उसे स्‍वीकार भी करती हैं, वहीं मशहूर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने एक नई नजीर पेश की है. दरअसल उनको मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि  से नवाजा जाने वाला था लेकिन उन्‍होंने उसे लेने से इनकार कर दिया. दरअसल पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु विश्वविद्यालय की मानद डॉक्टरेट की उपाधि लेने से इनकार करते हुए कहा है कि वह खेल के क्षेत्र में रिसर्च करके खुद यह डिग्री हासिल करेंगे.

राहुल द्रविड़ बेंगलुरु में ही पले बढ़े और यहीं अपनी शिक्षा पूरी की. यूनिवर्सिटी ने 27 जनवरी को अपने 52वें दीक्षांत समारोह में द्रविड़ को मानद डॉक्टरेट डिग्री देने की पेशकश की थी. विश्वविद्यालय के कुलपति बी थिमे गौड़ा ने एक बयान में कहा, 'राहुल द्रविड़ ने मानद उपाधि के लिए उन्हें चुने जाने पर बेंगलुरु विश्वविद्यालय का शुक्रिया अदा करने के साथ यह संदेश दिया है कि वह मानद उपाधि लेने के बजाय खेल के क्षेत्र में अनुसंधान करने में किसी तरह का शिक्षण कार्य पूरा करके डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करेंगे.'

गौरतलब है कि द्रविड़ को 2014 में गुलबर्ग विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि के लिए 12 लोगों में चुना गया था. लेकिन उस दौरान भी 32वें दीक्षांत समारोह में उन्‍होंने हिस्‍सा नहीं लिया था.
-----------------------------------------------------------------------
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा, सचिन, सौरव, द्रविड़ जैसे क्रिकेटर ही सुन सकते थे आलोचना, अब संभव नहीं...
----------------------------------------------------------------------
राहुल द्रविड़ ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. फिलहाल वह इंडिया 'ए' और अंडर-19 टीम के कोच के रूप में युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने में जुटे हुए हैं. 'क्रिकेट की दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को लीजेंड माना जाता है. उनका देशी और विदेशी पिचों पर जबर्दस्‍त अंतरराष्‍ट्रीय रिकॉर्ड रहा है. उन्‍होंने अपने क्रिकेट करियर में उस दौर की दिग्‍गज ऑस्‍ट्रेलिया टीम के खिलाफ जबर्दस्‍त प्रदर्शन किया.

इस समय भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले के साथ मिलकर बहुत ही महत्‍वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं. कुंबले और कप्‍तान कोहली की अगुआई वाली राष्‍ट्रीय टीम के लिए युवाओं को संवारने और मानसिक रूप से तैयार करने का काम बेहद संजीदगी के साथ द्रविड़ कर रहे हैं. हाल ही में हार्दिक पांड्या, करुण नायर और ऋषभ पंत जैसे युवाओं के प्रदर्शन ने द्रविड़ के काम को मजबूती से रेखांकित किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, बेंगलौर यूनिवर्सिटी, डॉक्टरेट, क्रिकेट, कर्नाटक, Rahul Dravid, Bangalore University, Honorary Doctorate, Karnataka, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com