Viral moment IND vs ENG 4th Test : ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने विनिंग शॉट खेलकर 2 रन बनाए और भारत को जीत दिला दी. जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं, शुभमन गिल (Shubman GIll) ने 52 रन की पारी खेली, दोनों की पारी के दम पर भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच को 5 विकेट से जीतने में सफल रही. भारत की जीत के बाद खिलाड़ियों ने इसका भरपूर जश्न मनाया. खिलाडी़ एक दूसरे को बधाई देते दिखे तो वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दोनों खिलाड़ी गिल और जुरेल को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया. वहीं, इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी कहां पीछे रहने वाले थे.
Thank you Rohit bhaiya, Rahul sir for believing in this boy 🙏🇮🇳❤️ pic.twitter.com/pBlojvB10p
— Dhruv Jurel (@dhruvjurel21) February 26, 2024
Skipper Ro's Team India 🇮🇳🔥 pic.twitter.com/J4bakkdccG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 26, 2024
यह भी पढ़ें: जायसवाल ने किया ऐतिहासिक कमाल, डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, विश्व क्रिकेट भी चौंका
Adelaide 2003 🫂 Ranchi 2024 🇮🇳🔥 pic.twitter.com/JAGUu8ZTJR
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 26, 2024
राहुल द्रविड़ ने भी लगाया गले से
कोच द्रविड़ भी जीत के बाद काफी खुश दिखे और दोनों खिलाड़ियों को गले से लगाकर जीत का जश्न मनाया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. फैन्स कोच द्रविड़ के रिएक्शन पर खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि पहली बार इंग्लैंड को बैजबॉल युग में सीरीज हार का सामना करना पड़ा है.
A fantastic victory in Ranchi for #TeamIndia 😎
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
India clinch the series 3⃣-1⃣ with the final Test to be played in Dharamsala 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5I7rENrl5d
ध्रुव जुरेल बने प्लेयर ऑफ द मैच
टेस्ट मैच में जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की और 90, 39 रन की पारी खेली, पहली पारी में 90 रन बनाए जिसके कारण ही टीम इंडिया पहली पारी में 307 रन बना पाने में सफल रही थी, वहीं, दूसरी पारी में जुरेल ने नाबाद 39 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने का काम किया. जुरेल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की जो टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हुई.
गिल की यादगार पारी
भारत की दूसरी पारी में गिल ने 52 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को टेस्ट मैच जीताने में अहम किरदार निभाया. एक समय भारत के 5 विकेट 120 रन पर गिर गए थे जिसके बाद गिल और जुरेल ने मिलकर छठे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की जिसने भारत के लिए मैच बना दिया. भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं