विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2013

अजिंक्य रहाणे में प्रतिभा, वह जरूर वापसी करेगा : राहुल द्रविड़

जयपुर: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे का समर्थन करते हुए कहा कि मुंबई का यह युवा क्रिकेटर वापसी करेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे शृंखला में रहाणे का प्रदर्शन खराब रहा। द्रविड़ से जब इस युवा बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, उसने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। खेल में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। यह मुश्किल होता है और इससे दबाव बढ़ता है। उसमें प्रतिभा है और वह वापसी करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती वन-डे में अच्छी शुरुआत के बाद रहाणे लगातार दो मैचों में सस्ते में आउट हो गए, जिससे उन पर दबाव बढ़ गया।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान द्रविड़ सवाई मानसिंह स्टेडियम में टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ टीम के शिविर में भाग ले रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजिंक्य रहाणे, राहुल द्रविड़, रहाणे पर द्रविड़, Rahul Dravid, Ajinkya Rahane