फाइल फोटो
नई दिल्ली:
राहुल द्रविड़ को इंडिया ए और अंडर-19 टीम का कोच बनाने के बीसीसीआई के फैसले की सबने तारीफ की है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इसे शानदार कदम बताया है।
इंग्लैंड के लिए अपना आख़िरी टेस्ट खेलने का इंतज़ार कर रहे केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कहा कि बीसीसीआई ने द्रविड़ को कोच बनाकर सही फ़ैसला किया है। पीटरसन ने लिखा कि ये सोचकर ही ख़ुशी होती है कि युवा खिलाड़ी द्रविड़ जैसे क्रिकेटर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे।
इंग्लिश टीम से बाहर किए गए केपी ने ट्विटर पर द्रविड़ की जमकर तारीफ़ भी की है। केपी ने लिखा की द्रविड़ का संयम लाजवाब है होने के साथ वह मॉर्डन क्रिकेट के साथ चलते रहे हैं और दुनिया के सभी कोने में रन बनाए हैं।
शास्त्री ने कहा कि उन्होंने राहुल से बात कर बधाई दी है। उनके मुताबिक युवा खिलाड़ियों के लिए इससे अच्छी बात कुछ और नहीं हो सकती। क्रिकेट के प्रति द्रविड़ के समर्पण से युवाओं को फ़ायदा होगा।
टीम डायरेक्टर ने यह भी कहा कि राहुल जूनियर खिलाड़ियों के साथ काम करेगें ऐसे में सीनियर टीम में आने वालों खिलाड़ियों के बारे में उनका विचार महत्व रखेगा।
इंग्लैंड के लिए अपना आख़िरी टेस्ट खेलने का इंतज़ार कर रहे केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कहा कि बीसीसीआई ने द्रविड़ को कोच बनाकर सही फ़ैसला किया है। पीटरसन ने लिखा कि ये सोचकर ही ख़ुशी होती है कि युवा खिलाड़ी द्रविड़ जैसे क्रिकेटर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे।
BCCI appoint Rahul Dravid as U19 & A team coach! Absolutely brilliant! Imagine how those players will feel in a room & training with him!
— Kevin Pietersen (@KP24) June 7, 2015
इंग्लिश टीम से बाहर किए गए केपी ने ट्विटर पर द्रविड़ की जमकर तारीफ़ भी की है। केपी ने लिखा की द्रविड़ का संयम लाजवाब है होने के साथ वह मॉर्डन क्रिकेट के साथ चलते रहे हैं और दुनिया के सभी कोने में रन बनाए हैं।
Rahul Dravid - temperament king, in touch with the modern day game, scored runs all over the world & a v tough competitor! Well done, BCCI!
— Kevin Pietersen (@KP24) June 7, 2015
वहीं बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए टीम-डायरेक्टर रवि शास्त्री ने भी इस क़दम की तारीफ़ की।शास्त्री ने कहा कि उन्होंने राहुल से बात कर बधाई दी है। उनके मुताबिक युवा खिलाड़ियों के लिए इससे अच्छी बात कुछ और नहीं हो सकती। क्रिकेट के प्रति द्रविड़ के समर्पण से युवाओं को फ़ायदा होगा।
टीम डायरेक्टर ने यह भी कहा कि राहुल जूनियर खिलाड़ियों के साथ काम करेगें ऐसे में सीनियर टीम में आने वालों खिलाड़ियों के बारे में उनका विचार महत्व रखेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं