विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2015

पीटरसन ने फिर बांधा द्रविड़ की तारीफों का पुल, बोले- कोचिंग के लिए राइट च्वाइस हैं द्रविड़

पीटरसन ने फिर बांधा द्रविड़ की तारीफों का पुल, बोले- कोचिंग के लिए राइट च्वाइस हैं द्रविड़
फाइल फोटो
नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ को इंडिया ए और अंडर-19 टीम का कोच बनाने के बीसीसीआई के फैसले की सबने तारीफ की है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इसे शानदार कदम बताया है।

इंग्लैंड के लिए अपना आख़िरी टेस्ट खेलने का इंतज़ार कर रहे केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कहा कि बीसीसीआई ने द्रविड़ को कोच बनाकर सही फ़ैसला किया है। पीटरसन ने लिखा कि ये सोचकर ही ख़ुशी होती है कि युवा खिलाड़ी द्रविड़ जैसे क्रिकेटर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे।
इंग्लिश टीम से बाहर किए गए केपी ने ट्विटर पर द्रविड़ की जमकर तारीफ़ भी की है। केपी ने लिखा की द्रविड़ का संयम लाजवाब है होने के साथ वह मॉर्डन क्रिकेट के साथ चलते रहे हैं और दुनिया के सभी कोने में रन बनाए हैं। वहीं बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए टीम-डायरेक्टर रवि शास्त्री ने भी इस क़दम की तारीफ़ की।

शास्त्री ने कहा कि उन्होंने राहुल से बात कर बधाई दी है। उनके मुताबिक युवा खिलाड़ियों के लिए इससे अच्छी बात कुछ और नहीं हो सकती। क्रिकेट के प्रति द्रविड़ के समर्पण से युवाओं को फ़ायदा होगा।

टीम डायरेक्टर ने यह भी कहा कि राहुल जूनियर खिलाड़ियों के साथ काम करेगें ऐसे में सीनियर टीम में आने वालों खिलाड़ियों के बारे में उनका विचार महत्व रखेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, भारत ए टीम, अंडर 19 टीम, बीसीसीआई, क्रिकेट, केविन पीटरसन, Rahul Dravid, India A Team, BCCI, Cricket, Kevin Peiterson
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com