
Kuldeep Yadav vs Rachin Ravindra : न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच (IND vs NZ, Final) में भारत के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कमाल करते हुए पहले रचिन रविंद्र को बोल्ड कर पवेलियन भेजा फिर, बाद में केन विलियमसन को अपने ही गेंद पर फॉलो थ्रू में कैच लेकर पवेलियन की राह दिखाई. दोनों बड़े बल्लेबाज को आउट कर कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया. बता दें कि रचिन (Rachin Ravindra Wicket) 29 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, दूसरी ओर विलियमसन 11 रन बनाकर आउट हुए .
कुलदीप की गुगली का शिकार बने रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड की पारी के 11वें ओवर की पहली ही गेंद कुलदीप ने गुगली गेंद फेंककर रचिन रविंद्र को बोल्ड कर दिया. कुलदीप की गुलली कुलदीप के लिए अबूझ पहेली बन गई. दरअसल, कुलदीप की गेंद पांचवें स्टंप पर गिर कर अंदर की तरफ गई. रचिन कुलदीप की लाइन को अच्छी तरह से भांप नहीं पाए. यही कारण रहा कि गेंद को रोकने की कोशिश रचिन ने जैसे-तैसे की, लेकिन गेंद ने अपना काम कर गिया. गेंद स्टंप के अंदर घुसी और रचिन रविंद्र बोल्ड हो गए. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने करिश्माई गेंद कर भारत को दो बड़ी सफलता दिलाकर कीवी टीम को संकट में पहुंचा दिया है.
कोहली की खुशी पहुंची सातवें आसमान पर
जब कुलदीप ने रचिन को आउट किया तो विराट कोहली ने अपने ही अंदाज में जश्न मनाया. विराट कोहली की खुशी देखने लायक थी. कोहली भागकर कुलदीप के पास गए और उन्हें गले से लगा लिया. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और बाकी सभी खिलाड़ी रचिन के आउट होने जमकर जश्न मनाया.
CASTLED! | \ | #KuldeepYadav makes the impact straightaway, as #RachinRavindra is cleaned up courtesy a sharp googly! 💪🏻#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
📺📱 Start Watching FREE on… pic.twitter.com/VEl1RJOxfE
न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस
फाइनल मैच में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं