विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

जैसा सोचा बिल्कुल वैसे हैं कुंबले, कंधे पर हाथ रखकर बताते हैं क्या करना है : अश्विन

जैसा सोचा बिल्कुल वैसे हैं कुंबले, कंधे पर हाथ रखकर बताते हैं क्या करना है : अश्विन
आर अश्विन (फाइल फोटो)
भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि मुख्य कोच अनिल कुंबले गेंदबाजों की मनोदशा समझते हैं और मैच हालात में उन्हें सही राय दे सकते हैं।

उन्होंने कहा, गेंदबाज की मनोदशा समझना चुनौती है और एक बल्लेबाज के लिए उसे समझना कठिन है। वह स्थिति को समझते हैं और गेंदबाजों को सही राय दे सकते हैं। उन्होंने कहा, मसलन यदि आप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन विकेट नहीं गिर रहे तो वह आपके कंधे पर एक हाथ रखकर बता सकते हैं कि आपको क्या करना है। अश्विन ने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि कुंबले उसी तरह है, जैसा वह इतने साल से सोचते आए हैं।

उन्होंने कहा, ऐसा कहते हैं कि किसी सेलिब्रिटी के करीब आने पर आपको निराशा हाथ लगती है, लेकिन अनिल भाई के बारे में कहूंगा कि जैसा मैंने सोचा था, वह वैसे ही हैं। उन्होंने कहा, वही अनुशासन, वही जुनून। वह टीम में काफी ऊर्जा लेकर आए हैं। मेरी उनसे जो अपेक्षाएं थीं, वह एकदम वैसे ही हैं।’’ उन्होंने कहा कि कुंबले ने उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता दी और वह उनसे गेंदबाजी के गुर सीखेंगे। उन्होंने कहा, उन्होंने मुझे काफी आत्मविश्वास और जिम्मेदारी दी है। उन्होंने मुझे अपने हिसाब से गेंदबाजी की आजादी दी, लेकिन मैं उनसे गेंदबाजी के बारे में बहुत कुछ सीखूंगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर अश्विन, भारत बनाम वेस्टइंडीज, R Ashwin, अनिल कुंबले, Anil Kumble, India Vs West Indies