अश्विन ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, अब शॉन पोलक को भी छोड़ा पीछे

दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन अभी 12वें स्थान पर हैं. उनसे ऊपर इस लिस्ट में अनिल कुंबले और कपिल देव हैं. अनिल कुंबले के नाम 132 मैचों में 619 विकेट हैं.

अश्विन ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, अब शॉन पोलक को भी छोड़ा पीछे

आर अश्विन अपने करियर का 81वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं

खास बातें

  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन के नाम
  • अश्विन के निशाने पर अब कपिल देव का रिकॉर्ड
  • मुंबई टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लिए
नई दिल्ली:

आर अश्विन (R Ashwin) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज शॉन पोलक को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वैसे सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरण (Muralitharan) के नाम है. आर अश्विन (R Ashwin) अपने करियर का 81वां मैच खेल रहे हैं. उनके नाम इस समय 423 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. जबकि साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑल राउंडर शॉन पोलक (Shaun Pollock) के नाम 108 मैचों में 421 विकेट हैं. 

यह पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे को BCCI की हरी झंडी, कार्यक्रम में हुआ बदलाव

दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन अभी 12वें स्थान पर हैं. उनसे ऊपर इस लिस्ट में अनिल कुंबले और कपिल देव हैं. अनिल कुंबले के नाम 132 मैचों में 619 विकेट हैं. कुंबले दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज है. कपिल देव के नाम 131 मैचों में 434 विकेट हैं. आर अश्विन अब कपिल देव से सिर्फ 11 विकेट पीछे हैं. 


यह भी पढ़ें- अब मुंबई में एजाज पटेल को आई परिवार की याद, पसंदीदा विकेट के बारे में पूछने पर बोले..

मुंबई टेस्ट में अश्विन को खेल पाना कीवी बल्लेबाजों के लिए एक बार फिर टेढी खीर साबित हुआ. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने सिर्फ 8 ओवर गेंदबाजी की. इन दौरान उन्होंने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने एक ही पारी में 10 विकेट लेकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. अश्विन अपने  करियर में 30 बार  पांच विकेट और 7 बार 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह (417) को पीछे छोड़ा था.  
 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com