De Kock and Rassie van der Dussen Partnership in WC: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 357 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक (114) और रासी वान डर डुसेन (133) ने शतक लगाए. दक्षिण अफ्रीका के दोनों ही ओपनर संभल कर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन, अफ्रीका को 38 के स्कोर पर कप्तान बावुमा के तौर पर पहला झटका लगा. बावुमा 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, उसके बाद डिकॉक (Quinton De Kock Century) और रासी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने अफ्रीका की पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों ही बल्लेबाज़ों के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 200 रनों की पार्टनरशिप हुई.
न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों ही बल्लेबाज़ों (Quinton De Kock and Rassie van der Dussen Highest Partnership) ने अपना शानदार शतक पूरा किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2023 के इस मुकाबले में रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए दोनों ही बल्लेबाज़ों ने तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा (Dilshan and Tharanga Highest Partnership Record in WC 2011) की जोड़ी के द्वारा एक ही विश्व कप में (विश्व कप 2011) में दो बार 200 रनों से अधिक के पार्टनरशिप के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
South Africa in World Cup 2023 while batting first:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 1, 2023
428/5(50) vs Sri Lanka.
311/7(50) vs Australia.
399/7(50) vs England.
382/5(50) vs Bangladesh.
357/4(50) vs New Zealand.
- This is unreal.....!!!!!! pic.twitter.com/zoyyxgXy9L
WC 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा करारा झटका, बड़े मुकाबले से पहले ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं