Arshdeep Singh: पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के (Mumbai Indians) खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 बल्लेबाजों को बोल्ड करने में सफलता पाई और साथ ही दोनों बार स्टंप को तोड़ने का भी कमाल किया. अर्शदीप के कमाल की गेंदबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स भी बनने लगे. वहीं, अब पंजाब किंग्स ने इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस से मजेदार अंदाज में शिकायत की और ट्वीट में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'हे मुंबई पुलिस, हम एक जुर्म की रिपोर्ट लिखाना चाहते हैं..', जिसपर मुंबई पुलिस की ओर से जवाब भी आया. मुंबई पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया और जवाब में लिखा गया 'कार्रवाई कानून तोड़ने के लिए होती है स्टंप तोड़ने के लिए नहीं.'
Action is most likely to be taken on breaking the law, not stumps! https://t.co/bo8jgafACm
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 22, 2023
मुंबई पुलिस द्वारा किए गए इस मजेदार जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया. वहीं अब मुंबई इंडियंस ने भी मुंबई पुलिस को टैग कर शिकायत दर्ज कराई है और ट्वीट में लिखा है, 'हे मुंबई पुलिस, हम एक गुमशुदगी की रिपोर्ट करना चाहते हैं, पंजाब किंग्स 15 साल से अपनी आईपीएल ट्रॉफी खोज रहे हैं..'
Hey @MumbaiPolice, would like to report a missing complaint, PBKS missing their IPL trophy since 15 years. https://t.co/Tvf56cfiJ7
— Mumbai Indians (@not_BCCI) April 22, 2023
मुंबई इंडियंस द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी गदगद हैं. बता दें कि अर्शदीप ने आखिरी ओवर में शादार गेंदबाजी कर पंजाब किंग्स को जीत दिला दी.
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी और हरप्रीत भाटिया के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 गेंद में 92 रन की साझेदारी के बाद अर्शदीप सिंह (चार ओवर में 29 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस को 13 रन से शिकस्त दी. मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने लगातार गेंदों तिलक वर्मा (तीन) और नेहाल वढेरा (शून्य) को बोल्ड करने के साथ सिर्फ दो रन दिये. उन्होंने इससे पहले इशान किशन (एक रन) और सूर्यकुमार यादव (26 गेंद में 57 रन) का भी विकेट चटकाया.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: 'सूर्या फिर चमका' पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल सूर्यकुमार यादव ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
* "मुझे नहीं पता..." गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मुकाबले हारने पर KL Rahul ने कही ये बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं