
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हराकर स्ट्रेसफुल, कम स्कोर वाले मुकाबले में वापसी की. युजवेंद्र चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाकर सनसनीखेज परफॉर्मेंस दी जो टूर्नामेंट में उनका बेस्ट गेम है. यह जीत मंगलवार (15 अप्रैल) को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मिली, जहां चहल की स्पिन का जादू केकेआर के लिए इस रोमांचक आईपीएल 2025 मुकाबले में बहुत भारी साबित हुआ. जीत के बाद स्पिनर को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने एक प्यारे से मैसेज के साथ बधाई दी.
आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल की तारीफ की
मैन ऑफ द मैच के साथ एक फोटो शेयर करते हुए महवश ने कहा, "क्या टैलेंटेड इंसान है! आईपीएल का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला!!! असम्भव!"

आरजे महवश ने शेयर की ये पोस्ट
डेट कर रहे हैं आरजे महवश और युजवेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेटर ने एक्ट्रेस-डांसर धनश्री वर्मा से शादी की थी. झलक दिखला जा 11 की फाइनलिस्ट से अलग होने के महीनों बाद उनका नाम आरजे महवश से जुड़ने लगा. महवश वह एक रेडियो जॉकी, सोशल मीडिया पर्सनैलिटी, प्रोड्यूसर और एक एस्पायरिंग एक्ट्रेस हैं. अफेयर की अफवाह तो उड़ी लेकिन दोनों ने इन खबरों को अफवाह ही बताया है. युजवेंद्र की तरफ से तोई कमेंट नहीं आया लेकिन महवश इस खबर को कोरी बकवास बता चुकी हैं.
महवश ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा: "कुछ लेख और अटकलें इंटरनेट पर घूम रही हैं. यह देखना वाकई मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं. अगर आप किसी आदमी के साथ देखे जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप उस व्यक्ति को डेट कर रहे हैं? मुझे खेद है कि यह कौन सा साल है? और आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं