विज्ञापन

पंजाब किंग्स की जीत के बाद, अचानक क्यों वायरल होने लगा 90 के दशक का प्रीति जिंटा का ये ऐड वीडियो, देखें

पंजाब किंग्स के मंगलवार को हुए मैच में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया, तब भी प्रीति जिंटा खुशी से उछलती नजर आई. प्रीति जिंटा के फेस पर आई इस दिल छू लेने वाली स्माइल ने फैन्स को Liril Soap ऐड की याद दिला दी.

पंजाब किंग्स की जीत के बाद, अचानक क्यों वायरल होने लगा 90 के दशक का प्रीति जिंटा का ये ऐड वीडियो, देखें
पंजाब किंग्स की जीत पर झूम उठीं प्रीति जिंटा, फैंस को याद आया Liril Soap Ad वाला प्रीति का पुराना अंदाज़

Preity Zinta Old Viral Ad: प्रीति जिंटा ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह की फिल्में की हैं. वो संजीदा रोल्स में भी खूब नजर आईं और रोमांटिक रोल्स भी खूब किए, लेकिन उनकी पहचान हमेशा ही एक चुलबुली सी, बबली सी प्रीटी गर्ल की ही बनी रही. आज भी प्रीति जिंटा जब स्टैंड्स में खड़े होकर पंजाब किंग्स का मैच देखती हैं तो दर्शकों की उन्हीं दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं. खासतौर से जब उनकी चुलबुली अदाएं वैसे ही नजर आती हैं. पंजाब किंग्स ने मंगलवार को हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया, तब भी प्रीति जिंटा खुशी से उछलती नजर आई. उनके इस अंदाज ने फिर दर्शकों के जेहन में पुरानी यादें ताजा कर दीं. बहुत सालों बाद प्रीति जिंटा के फेस पर आई इस दिल छू लेने वाली स्माइल ने फैन्स को Liril Soap ऐड की याद दिला दी.

यहां देखें वीडियो

फैन्स को याद आया पुराना एड

90 के दशक में प्रीति जिंटा अपने करियर के पीक पर थीं. वो उन दिनों तीनों खान्स यानी कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ एक से बढ़कर एक हिट मूवी दे रही थीं. ऋतिक रोशन, सैफ अली खान जैसे हीरोज के साथ भी उनकी जोड़ी हिट थी. इस बची वो कई एड्स का हिस्सा भी बनती रहीं. उन्हीं दिनों वो लिरिल साबुन के ऐड में भी नजर आई थीं. इस एड में प्रीति जिंटा की एनर्जी और एक्सप्रेशन्स कमाल के दिख रहे हैं. वो चेहरे पर बड़ी सी स्माइल लिए हुए एक रॉक से दूसरी रॉक पर छलांग लगा रही हैं. तेज बहते झरने में वो ढेर सारी अठखेलियां कर रही हैं.

फिर दिखा वही चुलबुला अंदाज

बहुत सालों बाद प्रीति जिंटा के फेस पर आई स्माइल ने फैन्स को उसी एड की याद दिला दी. असल में मंगलवार को आईपीएल में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ.

इस मैच में पंजाब किंग्स को जीत हासिल हुई. उस खुशी के पल में कैमरे ने प्रीति जिंटा के एक्सप्रेशन्स को भी कैप्चर किया. स्टैंड्स में खड़ी प्रीति जिंटा खुशी से उछल रही थीं. इसके बाद वो ग्राउंड पर आकर अपने प्लेयर्स से मिली. जीत की खुशी में उन्होंने युजवेंद्र चहल को गले भी लगाया. यह वीडियो भी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :- समुद्र के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com