
4.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
4.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस बार| फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
4.3 ओवर (6 रन) छक्का! ये लगा लम्बा सिक्स!! अबतक डी कॉक के बल्ले पर गेंद नहीं आ रही थी और अब आई तो दो लगातार सिक्स लगा दिए| ये वाला तो और भी लम्बा गया 97 मीटर दूर मिड विकेट बाउंड्री के पार|
4.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट गेंदबाज़ के ऊपर से खेला| बॉल तीर की तरह सीधी गई सीमा रेखा के बाहर, छह रनों के लिए|
4.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
4.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.6 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
3.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| एक रन मिल गया|
3.4 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की तरफ गेंद को कट किया| सिंगल ही मिलेगा|
3.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| मिड ऑन की दिशा में खेला|
दीपक हूडा अगले बल्लेबाज़..
2.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! लखनऊ को लगा पहला झटका!! कगिसो रबाडा के हाथ लगी सफ़लता| केएल राहुल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर राहुल डिफेंड करने गए| स्विंग और उछाल से बल्लेबाज़ चकमा खा गए| गेंद टप्पा खाई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई| जितेश शर्मा ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 13/1 लखनऊ|
2.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ टप्पा खाकर गई| रन नहीं आया|
2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर राहुल ने कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल तेज़ी से चार रनों के लिए|
2.2 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| एक रन हो गया|
2.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल ले लिया|
1.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
1.4 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को पुश किया| रन नहीं हो सका|
1.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|
1.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
1.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने संदीप शर्मा आए...
0.6 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ गेंद पैड्स को लगकर को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री की ओर| चार रनों के लिए| लेग बाई के रूप में आया बाउंड्री|
0.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया|
0.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर फ्लिक करने गए| उछाल के साथ गेंद पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील हुई लेकिन अम्पायर ने मना किया|
0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
0.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|
0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद, पहले रन!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर पॉइंट की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन निकाला|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पंजाब की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के कन्धों पर होगा| वहीँ पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर अर्शदीप सिंह तैयार...
(playing 11 ) लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) - क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, मनीष पांडे, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान
(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
केएल राहुल ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी गेंदबाजी ही करते| मैंने अभी मयंक को कहते हुए सुना कि ड्यू यहाँ ज्यादा नहीं होती| मैंने यहाँ खेला है पहले इसलिए यहाँ पर समझदारी से बल्लेबाज़ी करने की जरूरत है| आज टीम में एक बदलाव हुआ है, मनीष की जगह आवेश आये हैं| मैदान को देखते हुए हमने एक अधिक गेंदबाज़ को रखा है| इस मुकाबले को हम दो अंकों के रूप में देख रहे हैं| हम बीच मैदान में आकर खुलकर खेलना चाहते हैं बस|
टॉस जीतकर बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| हमारी कोशिश यही है कि सामने वाली टीम को बड़ा टोटल ना खड़ा करने दें और कम लक्ष्य को चेज़ करते हुए मैच को अपने नाम करें| टीम के बारे में मयंक ने बोला कि हमने कोई बदलाव नहीं किया है और सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|
टॉस – पंजाब ने जीत लिया है टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
पंजाब के लिए गब्बर के साथ साथ लियाम लिविंगस्टन का बल्ला काफी ज़ोरोशोर से बोला है लेकिन जॉनी बेयर्सटो ने अभी तक नाम मुताबिक काम नहीं किया है| टीम को आज उनसे और मयंक दोनों से एक बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी| वहीँ रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह के सामने होंगे डी कॉक, राहुल और स्टोइनिस जैसे धुरंधर| दोनों ही टीमें बराबरी की हैं लेकिन कहीं न कहीं लखनऊ आगे निकलते हुए नज़र आई है| तो क्या ऐसे में आज पंजाब उन्हें हराकर ऊपर निकलते हुए दिखेगी? या फिर लखनऊ दो अंक हासिल करते हुए और ऊपर चली जाएगी? इन सब सवालों के जवाब हमें बस अबसे कुछ ही देर में मिल जायेंगे|
इंडियन टी20 लीग अब अपने आधे चरण पर पहुँच चुका है| सभी टीमें यहाँ तक अपना बेस्ट देती हुई नज़र आई हैं और कुछ टीमों के साथ बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है| लेकिन अब बारी है मुकाबला नंबर 42 की जो लखनऊ और पंजाब के बीच पुणे के मैदान पर होगा| इस लीग की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी यानी राहुल और मयंक अब पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने खड़े होंगे| हैलो एंड वेलकम दोस्तों, कैसे हो आप सब? आज हम हाज़िर हुए हैं आपके सामने एक अलग मुकाबले का रोमांच लेकर| एक तरफ हैं इन फॉर्म राहुल तो दूसरी ओर फॉर्म से जूझते मयंक अगरवाल|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| एक रन मिल गया|