
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) द्वारा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (#ImranKhan) के पोस्टर हटाए जाने पर भड़क गया है. जैश-ए-मोहम्मद द्वारा वीरवार को किए गए आतंकी हमले में 49 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद सीसीआई ने शनिवार को और पंजाब क्रिकेट संघ ने मोहाली में रविवार को इमरान खान और अन्य पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के पोस्टर हटा दिए थे. पुलवामा (#Pulwamaattack) में हुए आतंकी हमले (#Pulwamaterroattack) के बाद मुंबई स्थित सीसीआई के अलावा भारत में कई स्थानों पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पोस्टर हटा लिए हैं, तो वहीं आईएमजी-रिलायंस ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2019 के प्रोडक्शन और प्रसारण का करार भी रद्द कर दिया है.
Punjab Cricket Association have removed the photographs of Pakistani cricketers including Imran Khan, Wasim Akram, Javed Miandad & Shahid Afridi from the galleries, long room, reception and ‘hall of fame' area in the Mohali stadium after the Pulwama attack
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) February 17, 2019
पीसीबी के निदेशक वसीम खान ने एक बयान में कहा है कि क्रिकेट ने हमेशा लोगों और देशों को एक साथ लाने का काम किया है. उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, पाकिस्तान सुपर लीग की डिजिटल कवरेज को ब्लॉक कर देना साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान तथा मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ-साथ पाकिस्तान के अन्य दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के पोस्टर ऐतिहासिक क्लबों और स्थानों से हटा देना बेहद निराशाजनक कदम है. वसीम ने एक बयान में कहा, "पीसीबी ने मौजूदा स्थितियों को देखा है और वह इन सभी मामलों पर अपनी निराशा जाहिर करना चाहती है क्योंकि हमारा मानना है और हमने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए. इतिहास हमें बताता है कि खेल खासकर क्रिकेट ने हमेशा लोगों और देशों के बीच पुल का काम किया है.
PCB statement on production of #HBLPSL 2019 https://t.co/Pc7kV5P4rW
— PCB Official (@TheRealPCB) February 17, 2019
यह भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack: अब मोहम्मद शमी ने शहीदों की विधवाओं के लिए किया इस मदद का ऐलान
वह हालांकि इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पीसीबी सोमवार तक पीसीएल को लेकर नया साझेदार ढ़ूंढ लेगा. उन्होंने हालांकि इस बात पर निराशा जाहिर की है कि भारतीय प्रशंसक पीएसएल नहीं देख पाएंगे. उन्होंने कहा, "हमें आईएमजी रिलायंस ने बता दिया है कि वह पीएसएल-2019 में हमारे साझेदार नहीं होंगे. पीसीबी के पास हमेशा से दूसरा विकल्प तैयार रहता है. हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि सोमवार तक हम नए साझेदार का ऐलान कर देंगे"
Shivsena workers in Lalbaug burn Pakistan flags and posters of Imran Khan as a protest against yesterday's terrorist attack in Pulwama. Photo: Emmanual Yogini @the_hindu @THMumbai pic.twitter.com/C1HjUZCAAP
— Emmanual Karbhari (@emmanual09) February 15, 2019
वसीम ने कहा कि पीसीबी इस मसले को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट की वैश्विक संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अगले महीने दुबई में होने वाली बैठक में उठाएगी.
VIDEO: पिछले दिनों भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से पराजित किया.
उन्होंने कहा, "पीसीबी इस मामले को बीसीसीआई और अगले महीने दुबई में होने वाली आईसीसी समिति की बैठक में उठाएगी"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं