सीमित ओवरों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेट्स में चोटिल हो जाने के बाद लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करने वाले प्रियांक पांचाल के लिए आखिरकार अच्छी खबर आ गई है. रोहित शर्मा की जगह उन्हें टेस्ट में शामिल कर लिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली पूरी टेस्ट सीरीज (India Tour of South Africa) से रोहित बाहर हो गए हैं. रोहित की प्रैक्टिस के दौरान जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था. इसी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. उनके चयन पर कई खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है.
Thank you everyone for all your good wishes. Honoured to be donning the team India jersey. Thank you for showing faith in me @BCCI . Looking forward to the series!
— Priyank Panchal (@PKpanchal9) December 14, 2021
अफ्रीका दौरे (INDvsSA) पर क्या किया था
आपको बता दें टीम इंडिया में आने से पहले प्रियांक (Priyank Panchal) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई इंडिया-ए टीम के कप्तान थे. इस दौरे पर पांचाल ने अपनी तीन पारियों में कुल 120 रन बनाए थे. इससे पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली थी. मंगलवार को प्रियांक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में लिखा है- 'मेरे लिए दुआएं मांगने वाले सभी का शुक्रिया, टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा ये सोचकर अच्छा लग रहा है. बीसीसीआई मुझ पर विश्ववास दिखाने के लिए आपका धन्यवाद'.
यह पढ़ें- हरभजन सिंह ने खोली लोगों की पोल, बताई क्या है रियलिटी, VIDEO हुआ वायरल
जल्दबाजी में घर छोड़ रहे हैं
इससे पहले भी एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए प्रियांक (Priyank Panchal) ने कहा था कि "मुझे खुशी है कि कड़ी मेहनत और और दृढ़ता ने साउथ अफ्रीका का टिकट दिलाया. अभी 3 दिन पहले ही मैं इंडिया-ए टूर से लौटा था. मैंने ठीक से अपना सामान भी नहीं खोला था और अब मैं मुंबई के लिए जा रहा हूं". आपको बता दें कि प्रियांक पांचाल गुजरात के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और कई सालों से अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाने में उनको काफी दिन लग गए.
यह भी पढ़ें- क्या अब दोनों कप्तान एक साथ नहीं खेलना चाहते ? जानिए कहां से बिगड़नी शुरू हुई बात
कैसा रहा है अभी तक करियर
अगर प्रियांक के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 100 मैच खेले हैं जिनमें 45.52 की शानदार औसत से 7011 रन बनाए हैं. वे अभी तक 24 शतक और 25 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 14 विकेट भी हैं. लिस्ट ए के मैचों की अगर बात करें तो उन्होंने 75 मैचों में बल्लेबाजी की है. 40.19 की औसत से इन्होंने 2854 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में इन्होंने 5 शतक और 18 अर्धशतक हैं.
टीम इंडिया में सेलेक्ट हो जाने के बाद आरपी सिंह ने उन्हें बधाई दी.
Having played with him, I have seen his remarkable consistency and hunger for runs. But the best quality about @PKpanchal9 is that, he a great team mate. Congratulations young man. Finally you have got your opportunity. Best wishes for the tour. #priyankpanchal pic.twitter.com/HqCKBAUrrW
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) December 13, 2021
मैं इनके साथ क्रिकेट खेल चुका हूं.कमाल के खिलाड़ी हैं इनके अंदर रनों की भूख है, लेकिन सबसे अच्छी बात इनके अंदर हो वो कि ये एक टीममेट बहुत अच्छे हैं.
पार्थिव पटेल ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी है.
Thank you Parthiv Bhai, your support and good wishes mean a lot! https://t.co/5AVbcx50JS
— Priyank Panchal (@PKpanchal9) December 14, 2021
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं