विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2021

पृथ्वी शॉ की धमाकेदार पारी देखकर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, बोलीं- आज के मैच का 'Show टॉपर शॉ़'

IND vs SL: पहले टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की इस शानदार जीत में इशान किशन, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने धमाल मचाया. धवन ने जहां 85 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं इशान ने अपने डेब्यू ही मैच में धमाकेदार 42 गेंद पर 59 रन की पारी खेली.

पृथ्वी शॉ की धमाकेदार पारी देखकर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, बोलीं- आज के मैच का 'Show टॉपर शॉ़'
पृथ्वी शॉ की धमाकेदार पारी देखकर एक्ट्रेस ने कहा, आज के मैच का 'शोटॉपर शॉ़'

IND vs SL: पहले टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की इस शानदार जीत में इशान किशन, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने धमाल मचाया. धवन ने जहां 85 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं इशान ने अपने डेब्यू ही मैच में धमाकेदार 42 गेंद पर 59 रन की पारी खेली. इसके अलावा ओपनर पृथ्वी ने क्रीज पर उतरते ही तूफानी पारी खेलनी शुरू कर दी. पृथ्वी ने 24 गेंद पर 43 रन बनाए जिसमें 9 शानदार चौके शामिल रहे. पृथ्वी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि पृथ्वी की बल्लेबाजी ने जहां फैन्स का दिल जीता ही वहीं, भारतीय एक्ट्रेस  प्राची सिंह (Prachi Singh) का भी दिल जीतने में सफल रहे. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पृथ्वी की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में दिल की इमोजी भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'पृथ्वी शोटॉपर शॉ़'.

इंग्लैंड बल्लेबाज का धमाका, लगाया 122 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का, पाकिस्तानी गेंदबाज के उड़ गए होश- Video

3icea0k

बता दें कि पृथ्वी के आउट होने के बाद इशान किशन बल्लेबाजी करने आए थे. इशान ने अपने वनडे करियर की पहली गेंद का सामना करते हुए छक्का जमाया. इशान वनडे डेब्यूू में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. दूसरी ओर शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की और 85 रन बनाकर नाबाद रहे.

पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ सूर्य कुमार यादव औऱ इशान किशन ने डेब्यू किया था. इशान का 18 जुलाई को बर्थडे भी थी. अपने बर्थडे के दिन वनडे में डेब्यू करने वाले इशान भारत के केवल दूसरे खिलाड़ी भी बने हैं. वहीं, भारत के इशान ने अपने टी-20 इंटरनेशनल की डेब्यू मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

Sl vs Ind 1st ODI: पृथ्वी के बल्ले की बारिश ने फैंस को तर कर दिया, एक साथ नजर आए सचिन, लारा और सहवाग

अपनी कप्तानी पारी के दौरान धवन ने वनडे में 6000 रन भी पूरे कर लिए. धवन वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं. भारत के गब्बर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 10000 रन भी पूरे कर लिए हैं. धवन ने कप्तान के तौर पर पहली जीत भी हासिल कर ली है. 3 वनडे सीरीज में भारत की टीम इस जीत के साथ 1-0 से आगे हो गई है. भारत को श्रींलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com