विज्ञापन

VIDEO: अब किस लड़की के साथ घूम रहे हैं पृथ्वी शॉ? निधि का छलका दर्द, पुरानी गर्लफ्रेंड को मिला धोखा?

Prithvi Shaw With His New Girlfriend: पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह एक नई लड़की के साथ व्यस्त रोड पर अपनी कार में कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं.

VIDEO: अब किस लड़की के साथ घूम रहे हैं पृथ्वी शॉ? निधि का छलका दर्द, पुरानी गर्लफ्रेंड को मिला धोखा?
पृथ्वी शॉ दिखे नई गर्लफ्रेंड के साथ

Prithvi Shaw With His New Girlfriend: बुरे दौर से गुजर रहे टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह एक लड़की के साथ व्यस्त रोड पर अपनी कार में कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच जब कुछ पत्रकारों ने उनकी तस्वीर लेनी चाही तो उन्हें मना करते हुए देखा गया. यही नहीं उनके साथ मौजूद उनकी महिला मित्र को भी अपने पर्स के साथ अपने मुंह को छुपाते हुए पाया गया. 

क्या निधि तपाड़िया के साथ पृथ्वी का हो चुका ब्रेकअप?

अपनी नई महिला मित्र से पहले पृथ्वी शॉ का नाम निधि तपाड़िया के साथ जोड़ा जा रहा था. निधि पेशे से एक एक्टर और मॉडल हैं. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में दर्द साझा करते हुए लिखा है, 'पहले उसके सबसे खराब समय में उसका सपोर्ट करो और फिर उसे धोखा देते हुए देखो.' निधि के इस पोस्ट से साफ नजर आ रहा है कि पृथ्वी और उनके बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. 

तिहरा शतक लगाने के बाद चर्चा में आए थे शॉ

पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट के एक मुकाबले में तिहरा शतक लगाने के बाद लोगों की नजर में आए थे. इसके बाद समय दर समय उनके खेल में सुधार होता रहा और वह देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी डेब्यू करने में कायम रहे. मगर घरेलू क्रिकेट जैसा ही प्रदर्शन वह इंटरनेशनल लेवल पर लगातार कायम नहीं रख पाए. 

Latest and Breaking News on NDTV

मौजूदा समय में यह हाल है कि वह टीम इंडिया में वापसी के लिए तरस रहे हैं. पिछले साल तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहने वाले पृथ्वी मौजूदा समय में आईपीएल से भी बाहर हैं. 

कभी टीम इंडिया के सहवाग बताए जाते थे पृथ्वी

एक समय था जब पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया का भविष्य करार दिया जाता था. कुछ लोग उन्हें भविष्य का वीरेंद्र सहवाग भी कहते थे, लेकिन जिस तरह से मौजूदा समय में युवा खिलाड़ी उभर रहे हैं, उससे उनकी वापसी की उम्मीदें अब काफी कम हो गई हैं. 

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Sachin: सचिन तेंदुलकर का किसने तोड़ा तेज गेंदबाज बनने का सपना? जानें उनसे जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: