
Happy Birthday Sachin Tendulkar: खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर आज (24 अप्रैल 2025) अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रसिद्ध नाम सचिन तेंदुलकर का जीवन वैसे तो खुली किताब की तरह है, लेकिन फिर भी सचिन के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे रोचक किस्से हैं जो शायद आपने कम ही सुने होंगे, तो आइए मास्टर ब्लास्टर के जन्मदिन पर ऐसी ही कुछ बातों पर नजर डालते हैं -
1) पाकिस्तान की तरफ से किया था डेब्यू
यह तो सब जानते हैं कि सचिन ने साल 1989 के नवंबर महीने में टीम इंडिया की तरफ से अपना डेब्यू किया था. वह उस वक्त महज 16 साल के थे, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने इंडिया डेब्यू से पहले वह पाकिस्तान की तरफ से मैदान पर उतर चुके थे. दरअसल 20 जनवरी 1987 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सचिन ने बतौर फील्डर अपना पहला मैच पाकिस्तान की ओर से खेला था. यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था. हालांकि, ये कोई इंटरनेशनल मैच नहीं बल्कि क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की स्वर्ण जयन्ती के मौके पर आयोजित किया गया एक मुकाबला था.
2) म्यूजिक डायरेक्टर के नाम से मिला था नाम
सचिन के पिता को संगीत सुनने का शौक था. इसी कारण उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर सचिन देव बर्मन के नाम पर अपने बेटे का नाम रखा 'सचिन' रखा था.
3) कोच से मिले 13 सिक्के
सचिन के बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर से सचिन को 13 सिक्के मिले थे. दरअसल, कोच ने यह नियम बनाया था कि अगर सचिन बिना आउट हुए मैच के पूरे सेशन को खेल जाते हैं तो उन्हें एक सिक्का प्राप्त होगा.
4) पत्नी अंजलि से ऐसे हुई थी मुलाकात
सचिन अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर से पहली बार साल 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे. तब वह महज 17 साल के थे और भारत के इंग्लैंड दौरे से लौट रहे थे.
5) गेंदबाज बनना चाहते थे सचिन
सचिन तेंदुलकर एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन 1987 में चेन्नई के MRF पेस अकादमी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज डेनिस लिली ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. जिसके बाद सचिन ने स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तरफ रुख किया.
6) गीली गेंद से करते थे प्रैक्टिस
बचपन में सचिन अपने दोस्त रमेश पारधे से पानी में एक रबर की गेंद डुबाकर उसे फेंकने के लिए कहते थे ताकि बल्ले पर बने गीले निशानों को देखकर पता चल सके कि उन्होंने गेंद को बल्ले के बीच में मारा है या नहीं .
7) डॉन ब्रैडमैन ने अपनी पत्नी से कहा था- सचिन की बैटिंग देखो
डॉन ब्रैडमैन ने अपनी जीवनी में लिखा है कि उन्हें ऐसा लगता था कि सचिन बिलकुल उनकी तरह खेलते हैं. सचिन की तकनीक ने ब्रैडमैन को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने अपनी पत्नी से सचिन की बैटिंग देखने को कहा था.
8) चोरी हो गए थे गावस्कर के दिए हुए पैड
जब सचिन 14 साल के थे तो सुनील गावस्कर ने उन्हें अपने अल्ट्रा लाइट पैड दिए थे. हालांकि, जब सचिन इंदौर के अंडर-15 नेशनल कप में थे तब वह चोरी हो गए. सचिन को इस बात का बेहद दुख हुआ था.
9) नंबर तीन पर कभी नहीं की बल्लेबाजी
सचिन ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी भी तीन नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की है. उन्होंने ओपनिंग एक बार, नंबर चार पर 273 बार, नंबर पांच पर 29 बार, नंबर छह पर 20 बार, और नंबर सात पर 4 बार बल्लेबाजी की है.
10) जीवन में कभी नहीं किया शराब और तंबाकू का विज्ञापन
अपने 24 वर्ष के करियर में सचिन तेंदुलकर ने कभी भी शराब या तंबाकू का विज्ञापन नहीं किया जबकि इसके लिए उन्हें कई बार करोड़ों रुपये ऑफर किए गए थे.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Sachin Tendulkar: 'क्रिकेट के भगवान' का नाम कैसे पड़ा 'सचिन'? झकझोर देगी कहानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं