बेंगलुरु:
तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और इरफान पठान चोट के कारण वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ भारत 'ए' की अनधिकृत वनडे शृंखला से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट बोर्ड के अनुसार उनकी जगह सिद्धार्थ कौल और आर विनय कुमार को टीम में शामिल किया गया है।
बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, प्रवीण कुमार और इरफान पठान चोट के कारण वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ शृंखला के लिए भारत 'ए' टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह सिद्धार्थ कौल और आर विनय कुमार लेंगे। केरल के बल्लेबाज वी जगदीश को दूसरे और चौथे चार-दिवसीय मैच के लिए भारत 'ए' टीम में जगह दी गई है।
बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, प्रवीण कुमार और इरफान पठान चोट के कारण वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ शृंखला के लिए भारत 'ए' टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह सिद्धार्थ कौल और आर विनय कुमार लेंगे। केरल के बल्लेबाज वी जगदीश को दूसरे और चौथे चार-दिवसीय मैच के लिए भारत 'ए' टीम में जगह दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इरफान पठान, प्रवीण कुमार, भारत ए, वेस्ट इंडीज ए, Irfan Pathan, Praveen Kumar, India A, West Indies A