
- ओवल टेस्ट के दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई थी.
- विवाद को साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने समय रहते बीच में आकर शांत करा दिया था.
- प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह नोकझोंक एक सामान्य प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त थी.
India vs England, 5th Test: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन मैदान में अक्सर शांत दिखने वाले दो खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और विपक्षी टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट थे. हालांकि, मामला ज्यादा बढ़ता उससे पहले ही साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत करवा दिया. मगर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद की वजह क्या थी? यह हर कर कोई जानना चाहता है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब प्रसिद्ध कृष्णा ने खुद दिया है.
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब यही सवाल किया गया तो कृष्णा ने काफी खूबसूरती के साथ इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा मैदान में ऐसी छोटी नोकझोंक अच्छी होती है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैदान के बाहर रूट और वह काफी अच्छे दोस्त हैं.
Joe Root and Prasidh Krishna interaction #ENGvsIND pic.twitter.com/5zOGWj84QQ
— ascii13 (@zeracast) August 1, 2025
29 वर्षीय कृष्णा ने कहा, 'यह एक काफी छोटी सी बात थी, एक प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त. अच्छी बेंटर... हम मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं.'
यही नहीं जब उनसे बुमराह की अनुपस्थिति में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह खेलें या न खेलें... हम अपनी भूमिका को भलीभांति जानते हैं. मुझे इसलिए मौका मिला है. क्योंकि मैं अपनी भूमिका को अच्छी तरह से निभा सकता हूं. अगर मैं मैच नहीं खेल पाता हूं तो मुझे अपनी रणनीतियों पर दोबारा काम करना होगा. मैं अपनी टीम के लिए आया हूं. मेरे लिए यह एक प्रक्रिया है, प्रदर्शन नहीं.'
यह भी पढ़ें- IND vs ENG, 5th Test: ओवल टेस्ट टीम इंडिया की मुट्ठी में! बस दूसरी पारी में करना होगा यह काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं