
- भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाने के लिए भारत को ओवल में जीत जरूरी है.
- भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए और इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर ऑल आउट किया.
- भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड को पहली पारी में खास बढ़त हासिल नहीं हुई है.
India vs England, 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 के साथ-साथ समाप्त करने के लिए भारतीय टीम को ओवल में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है. आखिरी मुकाबले में वह प्रयास भी दिख रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने शुरूआती दो दिन में जो जज्बा दिखाया है. उसकी हर कोई सराहना कर रहा है. पहली पारी में 224 रनों पर सिमटने वाली भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को भी पहली पारी में कुछ खास बढ़त हासिल नहीं करने दी है. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उनकी पहली पारी में 247 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. जिसकी वजह से वह बेहतरीन आगाज के बावजूद कुछ खास बढ़त हासिल करने में कामयाब नहीं हुए हैं.
दूसरे दिन के स्टंप तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 49 गेंदों का सामना किया है. इस बीच 51 रन बनाकर नाबाद हैं. तीसरे दिन अगर वह शुरूआती एक डेढ़ घंटा क्रीज पर और जम जाते हैं तो टीम इंडिया की स्थिति और मजबूत हो सकती है.
दूसरी पारी में कितना रन बनाने पर टीम इंडिया को मिल सकती है जीत?
मन में एक सवाल उठता है कि दूसरी पारी में टीम इंडिया कितना रन बना ले कि वह जीत हासिल कर सकती है? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. ओवल का मैदान अन्य मैदानों से अलग है. शुरूआती चार मुकाबलों में हमें बल्लेबाजों की मददगार पिच दिखाई दी थी. मगर यहां परिस्थिति गेंदबाजों के पक्ष में है. यही नहीं मौसम भी गेंदबाजों का खूब साथ दे रही है. यही वजह है कि अगर भारतीय टीम दूसरी पारी में विपक्षी टीम के सामने 275 से 300 रन का लक्ष्य देने में कामयाब होती है तो वह ओवल टेस्ट को अपने नाम कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं