विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2013

कोटला टेस्ट : प्रज्ञान ओझा ने पूरे किए 100 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। ओझा ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। ओझा ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया।

ओझा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेम्स पेटिंसन को अपना 100वां शिकार बनाया। वह 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के 18वें गेंदबाज हैं। वह भारत के 11वें ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 100 विकेटों का आंकड़ा पार किया है।

वर्ष 2009 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ओझा ने 22वें टेस्ट मैच की 42वीं पारी में 31.79 के औसत से 100 विकेट हासिल किए।

एक मैच में 26 साल के ओझा ने 165 रन देकर नौ विकेट लेने का कारनामा किया है जबकि एक पारी में वह 47 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट हासिल कर चुके हैं।

ओझा ने भारत के सबसे सफल बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी से पहले 100 विकेटों का आंकड़ा पार किया है। भारत के लिए सबसे अधिक विकेट भी एक स्पिनर के ही नाम है।

अनिल कुम्बले ने 132 टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक 619 विकेट लिए हैं, जबकि कपिल देव 434 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

सक्रिय खिलाड़ियों में हरभजन सिंह ने अब तक 413 विकेट लिए हैं। जहीर खान के नाम 295 और इशांत शर्मा के नाम 143 विकेट दर्ज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रज्ञान ओझा, ओझा के 100 विकेट, क्रिकेट न्यूज, Pragyan Ojha, Ojha's 100 Wickets, Cricket News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com