विज्ञापन
This Article is From May 27, 2021

खिलाड़ियों के दबाव ने किया काम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच जस्टिन लैंगर को दी यह चेतावनी

लैंगर को 2018 में डेरेन लीमन के गेंद से छेड़छाड़ के मामले के कारण पद छोड़ने के बाद चार साल के लिये मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर गेविन डोवे के प्रति भी असंतोष जताया है. खिलाड़ियों की इस प्रतिक्रिया पर लैंगर के जवाब से यह तय होगा कि उन्हें नया अनुबंध सौंपा जाएगा या नहीं.

खिलाड़ियों के दबाव ने किया काम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच जस्टिन लैंगर को दी यह चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर
सिडनी:

घर में ऑस्ट्रेलिया की भारत के हाथों हार के बाद कंगारू क्रिकेटरों ने कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) की शिकायत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (cricket Australia) से की थी. तब लैंगर को लेकर मीडिया में तरह-तरह की कहानियां चल रही थीं, लेकिन लगता है कि अब वास्तव में इसका असर लैंगर पर हुआ है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सत्र की समाप्ति के बाद लैंगर (Justn Langer is warned by CA) को चेतावनी दी है कि उन्हें अपना पद बरकरार रखना है, तो उन्हें अपनी कोचिंग शैली में बदलाव करना होगा.

चहल को याद आया अपना बचपन, नारद मुनि के वेश में नजर आए..देखें Photo

सूत्रों पर आधारित रिपोर्ट में ''सिडनी मार्निंग हेरल्ड'' ने कहा कि 50 वर्षीय लैंगर को उनकी कोचिंग शैली को लेकर यह सीधी और बेबाक प्रतिक्रिया सौंपी गयी है जो 40 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से ली गयी थी. इस साल के शुरू में भारत ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद पहला टेस्ट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की श्रृंखला में 2—1 से हराया था. इसके बाद कुछ खिलाड़ियों ने लैंगर की प्रबंधन शैली को लेकर असंतोष व्यक्त किया था. 

लैंगर को 2018 में डेरेन लीमन के गेंद से छेड़छाड़ के मामले के कारण पद छोड़ने के बाद चार साल के लिये मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर गेविन डोवे के प्रति भी असंतोष जताया है. खिलाड़ियों की इस प्रतिक्रिया पर लैंगर के जवाब से यह तय होगा कि उन्हें नया अनुबंध सौंपा जाएगा या नहीं. 

बांग्लादेश के मेहदी हसन ने ODI Bowling Ranking में किया उलटफेर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टीम के प्रमुख बेन ओलिवर ने समाचार पत्र को दिये गये बयान में कहा, 'यह पिछले विश्व कप और 2019 एशेज के बाद की गयी प्रक्रिया के ही समान है जहां टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था.' उन्होंने कहा, ''यह हमारी मैदान के अंदर और बाहर के सुधार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि इससे आगामी टी20 विश्व कप और घरेलू एशेज श्रृंखला के लिये टीम की तैयारियों में मदद मिलेगी.'

VIDEO:  कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com