विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2014

विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी सौंपने का समय आ गया : इयान चैपल

विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी सौंपने का समय आ गया : इयान चैपल
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत के टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शीर्ष समय से गुजर चुके हैं और यह पांच-दिवसीय प्रारूप में विराट कोहली को पूर्णकालिक कप्तान बनाने का सही समय है।

भारत के कार्यवाहक कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए और अंतिम दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद एडिलेड में बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने के कारण टीम को 48 रन से हार झेलनी पड़ी।

चैपल ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' पर अपने कॉलम में लिखा, पिछले साढ़े तीन दिन में कोहली के प्रदर्शन से चयनकर्ता भी अब सोचने लगे होंगे कि यह उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पूर्णकालिक कप्तानी सौंपने का सही समय है। इसमें कोई शक नहीं कि टेस्ट कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी का शीर्ष गुजर चुका है और ऐसा लगता है कि यह बदलाव के लिए बिल्कुल सही समय है।

उन्होंने लिखा, भारत के कार्यवाहक कप्तान लेकिन क्षमतावान पूर्णकालिक नेतृत्वकर्ता कोहली की पारी के लिए शारीरिक रूप से मजबूती की जरूरत थी और उन्होंने सिर पर गेंद लगने के बाद भी शानदार शॉट खेले। वर्ष 1971 से 1974 के बीच ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले चैपल ने हालांकि लिखा है कि मैच के चौथे दिन बहस के दौरान भावनाओं को काबू में रखने में कोहली की नाकामी कुछ चिंताएं पैदा करती हैं।

चैपल ने लिखा, कप्तान के रूप में कोहली के भविष्य पर हमेशा एक मुद्दे का साया रहा है और एडिलेड में भी मैदान पर दूसरी बार बहस होने के दौरान उनकी भावनाएं उन पर हावी हो गईं। उन्होंने लिखा, पहली बार बहस के दौरान कोहली ने अपना धैर्य बरकरार रखा और समझदारी से काम करते हुए अपनी टीम के नाराज साथियों को शांत किया, लेकिन दूसरी बार उनकी हताशा उन पर हावी हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, टेस्ट कप्तानी, एडिलेड टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, इयान चैपल, भारतीय क्रिकेट टीम, महेंद्र सिंह धोनी, Virat Kohli, Adelaide Test, India Vs Australia, India-Australia Test Series, Ian Chapell, Indian Crikcet Team, MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com