विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2012

भारत-पाक शृंखला का एक मैच मोहाली में चाहता है पीसीबी

भारत-पाक शृंखला का एक मैच मोहाली में चाहता है पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि इस साल के आखिर में होने वाली भारत-पाक शृंखला के दौरान मोहाली में भी मैच कराया जाएं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि इस साल के आखिर में होने वाली भारत-पाक शृंखला के दौरान मोहाली में भी मैच कराया जाए। पीसीबी सूत्रों ने बताया कि बोर्ड को इस अनुरोध पर बीसीसीआई का जवाब अभी तक नहीं मिला है।

एक सूत्र ने कहा, भारत ने तीन वन-डे और दो टी-20 मैचों का संभावित कार्यक्रम भेजा है। हमने उनसे अनुरोध किया है कि कम से कम एक मैच मोहाली में हो। उन्होंने कहा कि मोहाली में मैच कराने पर जोर इसलिए है, क्योंकि पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों के लिए वहां पहुंचना आसान है।

बीसीसीआई ने बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और दिल्ली में मैच कराने का प्रस्ताव रखा है। आमतौर पर मेजबान बोर्ड तय करता है कि मैच कहां होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PCB Wants A Match In Mohali, India-Pakistan Series, मोहाली में मैच चाहती है पीसीबी, भारत-पाकिस्तान सीरीज, India-Pakistan Match, भारत-पाकिस्तान मैच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com