यह ख़बर 30 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत-पाक शृंखला का एक मैच मोहाली में चाहता है पीसीबी

खास बातें

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि इस साल के आखिर में होने वाली भारत-पाक शृंखला के दौरान मोहाली में भी मैच कराया जाएं।
कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि इस साल के आखिर में होने वाली भारत-पाक शृंखला के दौरान मोहाली में भी मैच कराया जाए। पीसीबी सूत्रों ने बताया कि बोर्ड को इस अनुरोध पर बीसीसीआई का जवाब अभी तक नहीं मिला है।

एक सूत्र ने कहा, भारत ने तीन वन-डे और दो टी-20 मैचों का संभावित कार्यक्रम भेजा है। हमने उनसे अनुरोध किया है कि कम से कम एक मैच मोहाली में हो। उन्होंने कहा कि मोहाली में मैच कराने पर जोर इसलिए है, क्योंकि पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों के लिए वहां पहुंचना आसान है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीसीसीआई ने बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और दिल्ली में मैच कराने का प्रस्ताव रखा है। आमतौर पर मेजबान बोर्ड तय करता है कि मैच कहां होंगे।