लाहौर:
पाकिस्तानी टीम से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्करनैन हैदर पर भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत कड़ा दंड लगाया जाएगा। उसने विकेटकीपर कामरान अकमल समेत कई खिलाड़ियों पर आरोप लगाने के बाद पीसीबी के नोटिस का जवाब नहीं दिया।
हैदर ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट पर अकमल और अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ आरोप लगाए थे। पीसीबी ने उसे सबूत पेश करने के लिए कहा था, लेकिन वह 30 अगस्त की समय सीमा तक कोई सबूत पेश नहीं कर सका।
पीसीबी अधिकारी ने कहा, हमने भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत उसे नोटिस भेजा था। बोर्ड अब इस मामले में कानूनी कदम उठाएगा, जिसमें कड़े दंड का प्रावधान है।
हैदर ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट पर अकमल और अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ आरोप लगाए थे। पीसीबी ने उसे सबूत पेश करने के लिए कहा था, लेकिन वह 30 अगस्त की समय सीमा तक कोई सबूत पेश नहीं कर सका।
पीसीबी अधिकारी ने कहा, हमने भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत उसे नोटिस भेजा था। बोर्ड अब इस मामले में कानूनी कदम उठाएगा, जिसमें कड़े दंड का प्रावधान है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं