विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2017

BCCI से 7 करोड़ डॉलर मुआवजे की मांग करेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो 'घरेलू' द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से 7 करोड़ डॉलर मुआवजे की मांग की है.

BCCI से 7 करोड़ डॉलर मुआवजे की मांग करेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी. (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो 'घरेलू' द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से 7 करोड़ डॉलर मुआवजे की मांग की है. पीसीबी ने इस मसले पर सलाह-मशविरे की प्रक्रिया पूरी करके मुआवजे की रकम तय की है. वह कुछ दिन में आईसीसी की भुगतान निबटान समिति के पास दावा पेश करेगा.

यह भी पढ़ें : नए पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी बोले - भारत के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर दरवाजे बंद नहीं किए

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा, 'हमने BCCI के साथ 2014 में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इसके तहत छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर सहमति बनी थी. जिनमें हमारी मेजबानी में घरेलू सीरीज शामिल थी. भारत ने इस पर अमल नहीं किया और 2008 से अब तक हमारे साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. हालांकि हमारे खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों में खेलने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. सेठी ने कहा कि सहमति पत्र के तहत दोनों देशों को 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी.

VIDEO: बीसीसीआई के प्रशासकों ने अनुराग और शिर्के की ओर से नियुक्‍त कर्मचारियों को हटाया
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने में कभी परेशानी नहीं थी, लेकिन बीसीसीआई के टीम नहीं भेजने से उसे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com