PBKS vs RCB: कोहली की "विराट उपलब्धि", कारनामा करने वाले आईपीएल के इकलौते बल्लेबाज बने

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टीम की जीत में बहुत ही उम्दा 59 रन की पारी खेली.

PBKS vs RCB: कोहली की

IPL 2023: कोहली रिकॉर्डों को नया आयाम प्रदान कर रहे हैं

नई दिल्ली:

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले से ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के इतिहासपुरुष बन चुके हैं. ऐसे में वह जिस मुकाम पर हैं, वहां से कोहली कुछ भी करेंगे, वह उनके स्तर को ऊंचा और सिर्फ और ऊंचा ही करेगा. कुछ ऐसा ही कोहली ने वीरवार को पंजाब सुपर किंग्स (RCB vs PBKS) के खिलाफ किया. एक ऐसी उपलब्धि, जिसके बारे में सोचने भर से ही मौजूदा दौर के बल्लेबाजों को पसीना आ जाएगा. कोहली ने फैफ डु प्लेसी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े.  इसमें उन्होंने 47 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के से 59 रन बनाए. कोहली स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में वह हरप्रीत बरार की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए, जिसके लिए सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी खासी आलोचना की, लेकिन इस पारी के साथ ही कोहली ने विराट रिकॉर्ड बना दिया.

SPECIAL STORIES:

"एटिट्यूड कोहली जैसा, लेकिन टैलेंट रियान पराग का", फैंस राजस्थानी खिलाड़ी को बख्शने को तैयार नहीं


बेहतरीन "गुलाटी कैच" से आउट हुए विराट कोहली, लेकिन फैस ने दी यह नसीहत

वीरवार को दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच से पहले तक विराट ने आईपीएल के इतिहास में खेले 229 मैचों की 221 पारियों में 36.72 के औसत से 6,903 रन बनाए हैं. इसमें उनका स्ट्रा-रेट 129.63 का रहा है. इसमें उनके 5 शतक और 48 अर्द्धशतक शामिल हैं, लेकिन वीरवार को खेली 59 रन की पारी से एक और सुनहरा अध्याय अपनी रिकॉर्ड रूपी किताब में जोड़ लिया. 

दरअसल ऐसा पहली आईपीएल इतिहास में हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने सौवीं बार तीस या इससे ऊपर का स्कोर किया. निश्चित ही, यह ऐसी उपलब्धि है, जिसके आस-पास भी पहुंचना किसी बल्लेबाज के लिए बड़ा चैलेंज रहेगा. बहराल, कोहली के फैंस उनके इस अचीवमेंट पर फिदा हो गए हैं. 

कैप्टन कोहली बैक

महानतम

बात एकदम सही है

वन एंड ओनली लीजेंड

महिला फैन भी कोहली पर फिदा हैं

--- ये भी पढ़ें ---

* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com