
- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई.
- स्टोक्स ने दो पारियों में पांच विकेट लिए, 77 रन बनाए और ऋषभ पंत को रन आउट भी किया, जिससे टीम को महत्वपूर्ण बढ़त मिली.
- चोटों से जूझने के बावजूद स्टोक्स ने कुल 44 ओवर फेंके, जिसमें आखिरी दिन के कठिन स्पैल भी शामिल थे, जो उनकी फिटनेस दर्शाता है.
Paul Farbrace on Modern Day Ian Botham: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ अपनी टीम की नाटकीय जीत में अपना पूरा ज़ोर लगा दिया. यह बात उनके साथी खिलाड़ी जो रूट ने कही. स्टोक्स ने दो पारियों में लगातार खेली गई इस ऑलराउंडर की शानदार गेंदबाजी के दौरान पांच विकेट लिए, 77 रन बनाए और ऋषभ पंत को रन आउट भी किया. स्टोक्स की बदौलत इंग्लैंड ने रोमांचक आखिरी दिन तीसरा टेस्ट 22 रनों से जीतकर पाँच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.
सबसे खास बात यह रही कि चोटों से जूझने वाले स्टोक्स ने अपने शरीर पर काफी दबाव डाला और कुल 44 ओवर फेंके, जिसमें निर्णायक आखिरी दिन 9.2 और 10 ओवर के कठिन स्पैल भी शामिल थे. 34 वर्षीय बेन स्टोक्स ने पिछले छह सालों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और पिछले 12 महीनों में दो गंभीर हैमस्ट्रिंग चोटों के बाद यह उपलब्धि हासिल की.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व सहायक कोच पॉल फॉर्ब्रेस ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें मौजूदा युग का इयान बॉथम करार दिया है. फॉर्ब्रेस ने कहा कि जिस तरह इयान बॉथम ने अपने समय में इंग्लैंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था, उसी अंदाज़ में आज बेन स्टोक्स टीम के लिए मैच विजेता की भूमिका निभा रहे हैं.
फॉर्ब्रेस के मुताबिक, "बेन स्टोक्स में वो जज़्बा, जुनून और नेतृत्व है जो उन्हें खास बनाता है. वह मुश्किल हालात में टीम को खींच कर बाहर निकालते हैं, ठीक वैसे ही जैसे बॉथम अपने समय में किया करते थे."
टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान जिस तरफ से हालात के हिसाब से टीम को रणनीति के साथ आगे लेकर बढ़े हैं और इंग्लैंड की टीम अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 2 - 1 से सीरीज में बढ़त हासिल कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं