
यूं तो पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के व्यक्तित्व की सभी तारीफ करते हैं, लेकिन बैडमिंटन खिलाड़ी और साइना नेहवाल के पति ने उनसे जोड़ा एक और मजेदार किस्सा बताया है, जो एमएस के बारे में बहुत कुछ बताने के लिए काफी है. कश्यर कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं और वह विश्व पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नेहवाल के पति हैं. एक हालिया पोडकास्ट में कश्यप ने एक शादी के दौरान धोनी से हुई मुलाकात के पलों का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने धोनी के साथ हुई मुलाकात में खुद का साइना का पति के रूप में परिचय दिया. लेकिन इस पर जो धोनी की प्रतिक्रिया रही, उसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी.
कश्यप ने कहा कि उनके पेशे से पहचाने वाले धोनी ने उनके साथ ऐसे बात की कि मानो वह उनकी टीम के सदस्य हों. कश्यप ने कहा कि हाल ही में उनकी एक शादी में धोनी से मुलाकात हुई. और मैंने उन्हें खुद का साइना के पति के रूप में परिचय दिया. मुझे लगा कि यहां कुछ लोग हैं, जो खेल को फॉलो करते हैं और मुझे पहचान सकते हैं.
पारुपल्ली कश्यप ने आगे कहा कि मैं क्रिकेट और धोनी का फैन भी हूं. ऐसे में जब मैं उनसे मिला है, तो धोनी बोले, 'पता है भाई. मैं बैडमिंटन खेलता हूं. मैं जानता हूं कि आप कौन हैं. और आपको मुझे यह कहने की जरुरत नहीं है कि आप साइना के पति हैं.' कश्यप ने कहा कि धोनी ने मेरे साथ किसी दोस्त की तरह ऐसे बात कि मानो मैं उनकी टीम का सदस्य हूं.
बता दें कि आईपीएल के बाद धोनी परिवार या दोस्तों के साथ ज्यादातर समय गुजार रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अनंत अंबानी की शादी के लगभग सभी कार्यक्रम में शिरकत करते देखा गया. यही नहीं इस दौरान धोनी की ढोल की थाप पर डांस करते हुए भी वीडियो वायरल हुए, जिन्हें देखकर फैंस खासे हैरान रह गए थे. दरअसल धोनी की छवि शांत और उनका स्वभाव शर्मीला रहा है. ऐसे में उनके चाहने वालों को एक बार को यकीन नहीं हुआ कि डांस कर रहा शख्स माही है. ठीक वैसे ही जैसे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को उनसे मुलाकात के दौरान नहीं हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं