पाकिस्तान से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर लोगों ने कई तरह की बातें की, जिसके बाद भारतीय क्रिकेटरों ने ट्वीट कर अपना समर्थन शमी के लिए दिखाया. सचिन से लेकर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर अपनी बात रखी और शमी को भारत का हीरो बताया, वहीं. अब बीसीसीआई ने भी कोहली और शमी की तस्वीर शेयर कर भारतीय क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है. बीसीसीआई ने कोहली औऱ शमी की एक साथ तस्वीर शेयर की और लिखा, ''गर्व, मजबूत, ऊपर देखिए और आगे बढ़िए. बीसीसीआई के द्वारा किए गए पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.
Proud ????????
— BCCI (@BCCI) October 26, 2021
Strong
Upward and onward pic.twitter.com/5NqknojVZj
दूसरी ओर पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने भी ट्वीट कर शमी को भारत का हीरो बताया है. रिजवान ने अपने ट्वीट में लिखा है और भारतीय फैन्स को अपने हीरो से प्यार करने के लिए कहा, रिजवान के मैसेज को भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. मोहम्मद रिजवान ने अपने ट्वीट में 'एक खिलाड़ी को अपने देश और अपने लोगों के लिए जिस तरह के दबाव, संघर्ष और बलिदान से गुजरना पड़ता है, वह अतुलनीय है. शमी एक स्टार है और वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है. कृपया अपने सितारों का सम्मान करें. इस खेल का मकसद लोगों को एक साथ लाना है न कि बांटना.
The kind of pressure, struggles & sacrifices a player has to go through for his country & his people is immeasurable. @MdShami11 is a star & indeed of the best bowlers in the world
— Mohammad Rizwan (@iMRizwanPak) October 26, 2021
Please respect your stars. This game should bring people together & not divide 'em #Shami #PAKvIND pic.twitter.com/3p70Ia8zxf
T20 World Cup: 148 kmph के रफ्तार से फेंकी यॉर्कर, बल्ला उठाते ही बोल्ड हो गए रसेल, देखें Video
बता दें कि 24 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया है. पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा शीहीन अफरीदी ने 3 विकेट लेकर भारतीय पारी की कमर तोड़ दी थी. भारतीय टीम अब अपना अगला मैच 31 अक्टूबर को खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम अब भारत के सामने होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं