WI VS SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 143 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज की ओर से सिर्फ एविन लुईस ने अच्छी बल्लेबाजी की और 35 गेंद पर 56 रन बनाए. इसके अलावा पोलार्ड ने सिर्फ 26 रन बनाए. लुईस ने जहां 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली. गत चैंपियन टीम की ओर से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 26 रन का योगदान दिया. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए, केशव महाराज और कागिसो रबाडा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं नॉर्किया ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को आउट किया. नॉर्किया ने जिस तरह से रसेल को बोल्ड किया वो कमाल की गेंद रही. उन्होंने अपनी सटीक यॉर्कर से रसेल को बोल्ड मारा. आईसीसी ने भी रसेल के बोल्ड होने का वीडियो शेयर किया है. फैन्स नॉर्किया की गेंद की तारीफ कर रहे हैं.
द्रविड़ ने किया टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन, इन दो साथियों के साथ अपनी टीम बनाने को तैयार
दरअसल नॉर्किया ने जिस गेंद पर रसेल को बोल्ड किया उसकी गति 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ फेंकी थी. रसेल भी बोल्ड होने के बाद तनिक देर के लिए चकित से रह गए थे. बता दें कि पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ केवल 55 रन पर आउट हो गई थी और मैच भी हार गई थी. ऐसे में अब यह मैच में वेस्टइंडीज ने संभल कर बल्लेबाजी की.
T20 World Cup: छाछ तो बोले, छलनी भी बोले, अब आमिर भी भज्जी पर ताना कस रहे
बता दें कि रसेल जिस समय बोल्ड हुए उस समय टीम को उनकी बहुत जरूरत थी लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान ने दिमाग लगाकर नॉर्किया को उनके खिलाफ गेंदबाजी लगाई और कप्तान के भरोसे को नॉर्खिया ने नहीं तोड़ा. विस्फोटक बल्लेबाज को बोल्ड कर वेस्टइंडीज के बड़े स्कोर बनाने के इरादे को तोड़ दिया
VIDEO: IPL 2021: अगले साल से IPL में 2 नई टीमें, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं