
हमें पूरा भरोसा है कि उन्हें वीजा मिल जायेगा
पाकिस्तान (Pakistan) की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को पांच से 17 दिसंबर तक होने वाले तीसरे दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में खेलने के लिये जल्द ही भारत आने का वीजा दिया जायेगा. भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष महंतेश जीके ने गुरूवार को इसकी पुष्टि की. भारत और पाकिस्तान को सात दिसंबर को सिरी फोर्ट ग्राउंड पर एक दूसरे के आमने सामने होना है. हालांकि वीजा जारी करने में विलंब के कारण पाकिस्तानी टीम की भागीदारी को लेकर कुछ मुद्दे थे. महंतेश जीके ने मीडिया से बातचीत में पीटीआई से कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों के लिये वीजा हासिल करना एक चुनौती है. विदेश मंत्रालय इस पर काम कर रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि उन्हें वीजा मिल जायेगा.'' इस चरण में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें शिरकत नहीं कर रही हैं जिससे 12 दिवसीय टूर्नामेंट में मेजबान सहित आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें अपना हुनर दिखायेंगी. मैच फरीदाबाद, दिल्ली, मुंबई, इंदौर और बेंगलुरू में खेले जायेंगे. फाइनल बेंगलुरू में होगा.
यह भी पढ़ें
1957 में हुए टीवी डिबेट में भारत और पाकिस्तान के छात्रों ने इंग्लैंड की छात्रा की बोलती बंद कर दी थी
केएल राहुल-अथिया की शादी में मिले गिफ्ट्स को लेकर दो पाकिस्तानी न्यूज एंकर में छिड़ी मजेदार बहस, देखकर हंसी नहीं होगी कंट्रोल
उपासकों को निशाना बनाना निंदनीय: पाकिस्तान में मस्जिद पर हुए हमले की अमेरिका ने की निंदा